Illegal Wood Transportation: अवैध तरीके से लकड़ियों का परिवहन पर अब राजस्थान सरकार ने कड़े नियम लागू किये हैं। जिससे की प्रदेश में लकड़ियों के अवैध परिवहन पर लगाम लगाई जा सकें। बता दें कि राजस्थान में अब अवैध लकड़ियां परिवहन (Illegal Timber Transportation) करने वालों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई की जाएगी। यह निर्देश सरकार द्वार दी गई जिसमें कड़े नियम के साथ जुर्माना, और गाड़ी को सीज करने का प्रावधान है।
क्या कहता है नया नियम
सरकार ने अपने कड़े नियम को लेकर लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अब अवैध लकड़ियां परिवहन करने वालों को भारी जुर्माना देना होगा। साथ ही डीएफओ दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि दिशानिर्देश के अनुसार राज्य सरकार द्वारा जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसकेअनुसार अब अवैध लकड़ी परिवहन पर भारी जुर्माना देना होगा। वहीं अगर दूसरी बार अपराध किया गया तो सम्बन्धित का वाहन भी जब्त भी कर ली जायेगी।
किन वाहनों पर कितना जुर्माना
बता दें कि अलग अलग वाहनों पर अलग अलग जुर्माना का लगाया गया है। जिनमें रेहाड़े से परिवहन करने पर एक लाख का जुर्माना, पिकअप और अन्य वाहन जिसकी कीमत 25 लाख से कम है, अगर वह अवैध परिवहन करते पाया गया तो 2 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही जिप्सम के अवैध परिवहन पर खनिज अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी।
वाहनों के कीमत अनुसार जुर्माना
दिशानिर्देश में यह भी बताया गया है कि जिन वाहनों की कीमत 25 लाख से ज्यादा है और वाहन 5 साल से पुराना है,यदि अवैध परिवहन करता पाया गया तो उस पर 3 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं अगर वाहन की कीमत 25 लाख से ज्यादा है और 5 साल से अधिक तक पुराना है, अवैध परिवहन करते पाया गया तो उसके 3-4 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार ने ये सारे कड़े प्रतिबंध अवैध तरीके से हो रहें लकड़ीयों के परिवहन पर रोक लगाने के लिए के लिए लगाई है।