Ambedkar Award 2025: राजस्थान सरकार हर साल युवाओं को अंबेडकर पुरस्कार के तहत लाखों का इनाम देती है, जिसके लिए उन्हें राज्य सरकार के अंबेडकर पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन देना होगा। दरअसल, प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अंबेडकर पुरस्कार 2025 के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आप 15 मार्च 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों में से सबसे योग्य संस्था या व्यक्ति को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
आवेदन कैसे और कहां जमा करें
राज्य सरकार इस पुरस्कार को दो स्तर पर देती है। पहला राज्य स्तर और दूसरा जिला स्तरीय। जिला स्तरीय आवेदन संबंधित जिले के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। राज्य स्तरीय आवेदन निदेशालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर में जमा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। हालांकि डाक के माध्यम से भी आवेदन संबंधित विभाग में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
किन लोगों को दिया जाएगा पुरस्कार
राज्य स्तरीय अंबेडकर पुरस्कार के विजेता संस्था या व्यक्ति को 51 हजार से लेकर 1 लाख रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। जो लोग राजस्थान के जनजाति अथवा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए काम करते हैं उन्हें यह पुरस्कार दिया जाता है। आवेदन करने वाले ध्यान दें इसमें आवेदन करने वाले को राजस्थान का निवासी या फिर राजस्थान की संस्था होनी चाहिए।
अंबेडकर पुरस्कार का उद्देश्य
अंबेडकर पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले व्यक्तियों और संगठनों को पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। जानकारी के मुताबिक यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को दिया जाता है, जिन्होंने समाज में विशेष योगदान दिया हो। जो संस्था या व्यक्ति सामाजिक समरसता, शिक्षा, समानता, दलित उत्थान या सामाजिक सुधार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए हों उन्हें ये पुरस्कार दिया जाता हैx।
इसे भी पढ़े:- Pension holder new update: पेंशनधारी दे विशेष ध्यान...15 फरवरी से पहले करें ये काम, वरना रूक जाएगी पेंशन