Cybercriminals of Rajasthan: राजस्थान में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब सरकार इन अपराधों को कम करने के प्रयास में जुट गई है। राजस्थान की विधानसभा में जवाहर सिंह बेढम (राज्य गृह मंत्री) अपने बयान में बताते हैं कि राज्य में साइबर अपराधियों का एक नेटवर्क सक्रिय है, जो कि अब तक लोगों से करोड़ों रुपए ठग चुका है और अब हमारी सरकार इसे कम करने के लिए लगातार एक्टिव मोड में काम कर रही है।
राजस्थान से कर्नाटक पहुंचा नेक्सस
गृह मंत्री का कहना है कि इन साइबर अपराधियों का नेटवर्क पहले गंगानगर में था, लेकिन अब ये नेक्सस कर्नाटक में शिफ्ट हो चुका है। जहां पर उन्होंने अपना नेटवर्क ओर बढ़ा कर लिया है और अब ये नेक्सस करोड़ों रुपयों की ठगी कर चुका है। हमारी सरकार इस साइबर अपराधी नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
साइबर अपराधी होंगे जेल के अंदर, पीड़ितों को मिलेगा न्याय
राजस्थान पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कदम उठा रही है। अपराधों पर लगाम लगाने का यह पहला चरण है, जिसमें पूरे साइबर नेक्सस को पकड़कर जेल में डाला जाएगा। इसी के साथ गृह मंत्री यह भी स्पष्ट करते हैं कि उनकी सरकार साइबर अपराधों को रोकने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है। आने वाले समय में इस साइबर नेक्सस को कानून के दायरे में लाकर खड़ा किया जाएगा और जिन जिनके साथ भी उन्होंने धोखाधड़ी की है, उन्हें न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
ये साइबर अपराधी कभी फोन पर ओटीपी के जरिए तो कभी किसी लिंक के जरिए आम जनता को लूटते हैं। प्रदेश की जनता इस तरह के अपराधों से परेशान हो चुकी है और अभी हालही में साइबर सुरक्षा के कई मामले भी दर्ज किए गए हैं। साइबर सुरक्षा राज्य का ही नहीं बल्कि देश की जनता की सुरक्षा का भी एक बड़ा मुद्दा है। प्रदेश सरकार अब जाकर साइबर अपराधियों के खिलाफ कदम उठा रही है।
यह भी पढ़ें -