Illegal Colonies in Hanumangarh: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की भादरा नगरपालिका ने जब से 50 कॉलोनियों को सार्वजनिक रूप से निरस्त करने के आदेश दिए हैं, तब से जिले में हड़कंप मच हुआ है। निरस्त करने कारण कोई भी कॉलोनी किसी राजस्व गांव के 500 मीटर के दायरे में नहीं थी। आदेशों के अनुसार चक 8, 9, 10 बारानी और 5, 6, 7, 8 BHD में कटने वाली सभी 50 अवैध कॉलोनियों को निरस्त किया गया। कॉलोनियों के भू-रूपांतरण होने के बावजूद भी इनको काटा जा रहा था। बीकानेर के नगर नियोजक ने इन कॉलोनियों को मंजूरी भी नहीं दी थी। जिसके बाद पवन चौधरी (नगरपालिका ईओ) ने इस सभी 50 कॉलोनियों को निरस्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय सुना दिया।
किस कारण से कॉलोनियों को खत्म किया जा रहा है
भू-स्थानांतरण की फाइले भी दी गई थी। जिसमें 2-3 साल पहले राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 के अंतर्गत धारा 90A की मंजूरी दी गई थी। बाद में कुछ कॉलोनियों को नगर नियोजक के पास स्वीकृति के लिए बीकानेर भेज दिया गया। लेकिन जिस कॉलोनी के आसपास कोई राजस्व गांव नहीं था। उन सभी कॉलोनियों को ग़ैर-कानूनी मानते हुए, निरस्त करने के आदेश दिए गए। अब जैसे ही नगर नियोजक इनकी फाइलों को निरस्त कर दिया गया, वैसे ही नगर पालिका ने सुओमोटो वाली कॉलोनियों की 90A स्वीकृति वाली फाइलों को तुरंत निरस्त कर दी। माना जा रहा है कि निरस्त होने वाली कॉलोनियों की 90A वाली स्वीकृति देते समय नियमों को दरकिनार किया गया।
हनुमानगढ़ जिले में मचा हड़कंप
अवैध घोषित हो चुकी कॉलोनियों पर बुलडोजर भी चलने लगा है। साथ ही इन जमीनों को खातेदारी कृषि भूमि के रूप में उपयोग में आलय जाएगा। कॉलोनियां निरस्त होने के बाद नगर पालिका ने तहसीलदार को पत्र लिखा है कि इतनी बड़ी संख्या में कॉलोनियों को निरस्त कर देने पर प्लॉट लेने वालों की राशि भी फंस गई है। क्योंकि आसपास के कुछ कॉलोनी बनाने वालों ने कॉलोनियों में प्लॉट काटकर उन्हें बेच दिया है। जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। अभी फिलहाल के लिए तहसीलदार को कॉलोनियों की जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए एक पत्र भी लिखा गया है।
कॉलोनी करने वालों ने वहां प्लॉट खरीदने वालों को उनकी मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, पट्टे, सड़क, नाली के इंतजाम भी करके देने का वादा किया था। लेकिन 90A की मंजूरी निरस्त होने के बावजूद कॉलोनियों में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जाएगी। ऐसे में जिन्होंने अपना मोटा पैसा निवेश किया था। उन्हें काफी नुकसान होने वाला है।
यह भी पढ़ें -Khatushyam Lakkhi Mela 2025: VIP दर्शन हुए बंद,17 KM का कारपेट...जानिए खाटूश्याम पदयात्रा के नए नियम