Rajasthan Safari: राजस्थान में यूं तो कई ऐसी जगह है, जहां प्राकृतिक खूबसूरती को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि यहां पर ऐतिहासिक और धार्मिक दृश्य देखने के लिहाज से भी पर्यटकों का आकर्षण ज्यादा रहता है। राजस्थान में भव्य महल और बेहतरीन आकर्षक नक्काशी भी उम्दा खूबसूरती को निखारती है। इसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं। राजस्थान में प्राकृतिक खूबसूरती की भी एक अपनी खासियत है फिर चाहे वह सनसेट हो या सनराइज का दृश्य। साथ ही अगर आप राजस्थान में जंगल सफारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। 

राजस्थान में कई तरह के सफारी उपलब्ध है

जब आप वाइल्डलाइफ सफारी सुनते है तब सबसे पहले आपके दिमाग में रणथम्भौर के दहाड़ते हुए बाघों की तस्वीर नजरों के सामने आ जाती है। आपको बता दें कि राजस्थान में कई तरह के सफारी उपलब्ध है। जिनमें सामान्य कार सफारी और जीप सफारी हैं। इसके साथ ही, हाथी सफारी, घोड़ा सफारी और ऊंट सफारी भी है जिसका आप आनंद उठा सकते हैं। 

सरिस्का टाइगर रिजर्व 

राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण जंगल सफारी में से एक सरिस्का टाइगर रिजर्व माना जाता है। यहां पर में कई तरह के अन्य जंगली प्रजाति देखने को मिलती हैं। इस रिजर्व में रॉयल बंगाल टाइगर्स को भी देखा जा सकता है। इसके अलावा सरिस्का टाइगर रिजर्व में जंगली सूअर, चिंकारा, खरगोश, नीलगाय, इसके साथ ही अगर बर्डवॉचिंग में भी आपकी दिलचस्पी है तो आपको सरिस्का टाइगर रिजर्व में कई दुर्लभ पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिल सकती है। 

रणथंभौर नेशनल पार्क 

राजस्थान की प्रमुख वन्य जीव सफारी डेस्टिनेशन में से एक है रणथंभौर नेशनल पार्क। यह पार्क राजस्थान का सबसे बड़ा नेशनल पार्क है। यहां आप जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकते हैं। बता दें की रणथंभौर नेशनल पार्क राजस्थान के माधोपुर जिले में स्थित है। यहां इस पार्क में आप कई तरह के जानवरों को देख सकते हैं। बाघ, भालू, चीता, लकड़बग्घा,जंगली सूअर, नीलगाय और तेंदुओं के भी प्राकृतिक घर देखने को मिलेगा।

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व 

राजस्थान की सबसे अच्छी जगहों में से एक है मुकुंदरा टाइगर रिजर्व। यदि आप भारत में बाघों को देखना चाहते हैं, तो यहां आप इस दृश्य को देख सकते हैं। कोटा के पास स्थित यह घने जंगल 759 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है।

ये भी पढ़ेंRajasthan Child Missing Report 2024: राजस्थान से पिछले साल गायब हुए 7,000 से ज्यादा बच्चे, लापता के आंकड़ों में ज्यादातर लड़कियां, ये रही पूरी लिस्ट