Rajasthan Tourism: देशी विदेशी पर्यटकों के लिए दिसंबर के महने में घूमने के लिए सबसे पहली पसंद राजस्थान ही रहता है। यही कारण है कि साल 2023–24 में राजस्थान में करीब 17 करोड़ पर्यटकों का फुटफॉल रहा, वहीं इस साल पर्यटन विभाग द्वारा टूरिस्टों का अनुमानित आंकड़ा लगभग 20 करोड़ बताया गया है।

दिसंबर के महीने में राजस्थान में पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक रहती है। लेकिन दिसंबर महीने में इस बार भजनलाल सरकार की तरफ से जयपुर में राइजिंग राजस्थान इवेंट का आयोजन कराया जा रहा है। इस इवेंट में अधिक संख्या में लोगों के आने का अनुमान है, देशी विदेशी पर्यटक जयपुर आएंगे लिहाजा अधिकांश होटल्स के कमरे सरकार ने होल्ड पर रखवा दिए हैं। ऐसे में पर्यटकों को दिसंबर के महीने होटल्स में कमरे मिलने में मुश्किलें हो सकती है।

मुश्किलें बढ़ाएगा दिसंबर का पहला और दूसरा सप्ताह

बताते चलें कि राजधानी जयपुर में लगभग 1317 होटल्स हैं, जिसमें लगभग 30 हजार कमरे हैं इनमें से पांच सितारा होटल्स सिर्फ 15 हैं, जबकि 4 और 3 स्टार होटल्स लगभग 70 के आसपास हैं। बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार को इवेंट को नजर रखते हुए काफी कमरे होल्ड पर रखवा दिया है। ऐसे में दिसम्बर के पहले और दूसरे सप्ताह में पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ेगी।

वेडिंग सीजन होता है दिसंबर का महीना

राजस्थान होटल फेडरेशन अध्यक्ष हुसैन खान के मुताबिक ऐसा नहीं है इस महीने में सिर्फ टूरिस्ट ही प्रभावित होंगे। टूरिज्म के अलावा भी कई और भी इवेंट होते हैं, जिस पर असर पड़ने वाला है। इस महीने में कंसर्ट और कॉन्फ्रेंस भी आयोजित होते हैं, वहीं क्रिसमस और न्यू ईयर भी करीब है, उसके इवेंट भी काफी खास होते हैं, जिसको लेकर प्रदेश में हलचल तेज रहेगी।