Rajasthan Couple Village: अभी तक आपने हीर-रांझा, सोनी-महिवाल या रोमियो-जूलियट जैसी जोड़ियों के नाम सुने होंगे। या फिल्मों में वीरु-बसंती, वीर-जारा, राज-सिमरन जैसे नाम सुने होंगे। लेकिन क्या आपने आज तक यह सुना है की कोई गांव आपस में जोडियां बनाती होगी। आज आपको राजस्थान के एक ऐसे जिले के बारे में बताने जा रहें हैं, जहां के गांवों का नाम जोड़ी बनाकर रखा गया है।
राजस्थान के झालवाड़ जिले की 8 पंचायत समितियों में 500 से अधिक गांव हैं। जिसमें से 40 गांवों के नाम आपस में जोड़ियों जैसे रखे गए हैं। ऐसा कहा जाता है कि इन गांवों का नाम ही जोड़ी बनाकर रखा गया है। यहां के लोगों मे आपस में आज तक कोई मतभेद नहीं हुआ है। यहां के लोग आपस में मिलजुल कर बडे़ ही प्रेम भाव से रहते हैं और एक दूसरे को लड़की वाले और लड़का वाले कह कर पुकारते हैं।
क्यों रखे गए कपल में गांव के नाम
बता दें कि गांवों के कपल नाम रखने की कोई खास वजह नहीं थी। ऐसा कहा जाता है कि जब झालावाड़ जिले में पहले कोई गांव बसता था, तो वहां के पडोसी बड़ा गांव जो होता था। वह अपने गांव के नाम का फिमेल वर्जन नाम रख देता था। ऐस करते-करते इस जिले में 500 से अधिक गांव में 20 जोडियों वाला गांव बन गया। वहां के लोगों को गांव का नाम रखने का अनोखा तरीका बेहद पसंद आता है। साथ ही इन गांवों के बुजुर्गों का मानना है कि ऐसे नाम रखने से दोनों गांव के बीच आना-जाना लगा रहता है। इसी वजह से यहां के लोगों में भाईचारा भी बना रहता है।
ये है जोड़ियों वाला गांव का नाम
1.हतोला - हतोली
2.उचावद -उचावदी
3.रलायता-रलायती
4.बड़बेला-बड़बेली
5.धानोदा-धानोदी
6.कनवाड़ा-कनवाड़ी
7.भीलवाड़ा-भिलवाड़ी
8.कटफला-कटफली
9 भूमाडा -भूमाडी
10.खेरखेड़-खेरखेडी
11.देवर-देवरी
12.पथरिया-पथरी
13.बरखेड़ा-बरखेड़ी
14 चाडा -चीडी
15 बांसखेड़ा-बांसखेड़ी
16.चछलाव-चछलाई
17.अलोदा-अलोदी
18.सोयला-सोयली
19.सेमला-सेमली
20.दोबड़ा-दोबड़ी
ये भी पढ़ें:- Jaipur Tourism: जयपुर का सबसे फेमस रिसॉट है चोखी ढाणी, जानें से पहले जानिए इसकी मुख्य विशेषताएं