Rajasthan Rape Case: 9 जनवरी के दिन जोधपुर एयरपोर्ट पर रेप पीड़िता ने सीएम भजनलाल से मुलाकात पर रोते हुए बताया की उसका 9 लोगों ने गैंगरेप किया है और उनसे न्याय दिलाने व आरोपियों को गिरफ्तार करवाने की मांग की। पीड़िता का बयान था कि जिन लोगों ने उसका गैंग रेप किया उन आरोपियों में प्रभावशाली लोग शामिल है, जिनको पुलिस द्वारा बचाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे पीड़िता की रिपोर्ट भी दर्ज नही की जा रही। 

पीड़िता के पिता का बयान

पीड़िता के पिता ने भी बताया की उसकी बेटी के साथ 9 आरोपियों ने गैंग रेप किया था, पीड़िता की बात सुनकर राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले की अच्छे से जांच- पड़ताल किए जाने को कहा और वहीं पीड़िता और उसके पिता को भरोसा दिलवाया की पीड़िता को न्याय अवश्य मिलेगा। 

भजनलाल से मुलाकात पर पीड़िता ने व्यक्त की अपनी पीड़ा 

राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को जोधपुर में 1 दिन के दौरे पर गए थे। उसी दौरान वो रेप पीड़िता एयरपोर्ट पर रोते हुए इंसाफ के लिए उनके पास आई, पीड़िता ने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात पर अपने साथ हुए अपराध की पीड़ा बताई, तब सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से इस मामला के बारे में पूछा, उसके बाद भजनलाल जब कार में बैठने जा रहे थे तब पीड़िता दौबारा दौड़कर उनके पास पहुंची तब भजनलाल  ने इस पर पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहा कि मैंने कह दिया है तुम्हारी सुनवाई अवश्य होगी।

गैंगरेप की वारदात  

नाबालिग पीड़िता के गैंगरेप को 2 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक वो अपने साथ हुए अत्याचार और गैंगरेप के आरोपियों को सजा दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। सीएम भजनलाल जब अपना दर्द बता रही तब उस समय भी की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। पीड़िता और उसके पिता ने मीडिया से बात करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की, पीड़िता के पिता ने बताया कि 31 जुलाई 2023 को उसकी नाबालिग बेटी के साथ नौ लोगों ने गैंगरेप किया, लेकिन पुलिस ने इस अपराध को गंभीरता से नहीं लिया और न ही इस पर कोई सुनवाई की।

इसे भी पढ़े:-  Rajasthan New Border: राजस्थान की सीमाओं में किया गया फेरबदल, जानें कौन से संभाग में अब आएगा कौन सा जिला