Rajasthan LPG Cylinder Price: त्योहारी सीजन को देखते हुए आम लोगों को महंगाई का जोर धार झटका लगा है। होली और रमजान के महीने में ईद से रसोई गैस तक महंगा हो चुका है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। नए रेट 1 मार्च 2025 यानि आज से लागू किए जाएंगे। बता दें कि 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल की ओर से ऐलान किया गया है कि से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में एक मार्च से 6 रुपये की बढ़ोतरी की जाती है, जिसका मतलब है कि जो सिलेंडर पहले 1797 रुपये का था वह अब 1803 रुपये का मिलेगा। 

राजस्थान में क्या है सिलेंडर का नया दाम 
पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों का रिव्यू कर कमर्शियल गैस सिलेंडर की किमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। ऐसे में राजस्थान में अब 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1830.50 रुपए के बजाय 1824.50 रुपए का मिलेगा। लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि राजस्थान में घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए में मिलता है। 

जनवरी और फरवरी में हुई गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले तेल कंपनियों ने जनवरी और फरवरी में कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की थी। जनवरी में कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 14.50 रुपए कम किए गए थे। वहीं फरवरी में 6 रुपए की कटौती की गई थी। लेकिन मार्च में 6 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। 

ये भी पढ़ें:- Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध को लेकर मास्टर प्लान तैयार, जयपुर के लोगों को गर्मियों में नहीं होगी पानी की किल्लत

घरेलू सिलेंडरों के दाम में नहीं हुआ बदलाव
भले ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़ने से अब होटल या रेस्टोरेंट में भोजन करना भी महंगा हो सकता है।