Rajasthan Yojana: राजस्थान सरकार राज्य के नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य देने के लिए प्रयासरत है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर लगातार ग्राउंड पर एक्टिव है। चिकित्सा विभाग की देख-रेख में राज्य के विभिन्न हिस्सों में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाया जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर में राज्य के नागरिक मौके पर पहुँचकर गंभीर बीमारियों का इलाज पा रहे हैं। राजस्थान सरकार की कोशिश है कि नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा मिले। 

आयुष्मान आरोग्य शिविर लोगों के लिए बनी वरदान! 

भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में लगाई जा रही मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। राजस्थान जनसंपर्क विभाग की ओर से 58 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला आ अनुभव साझा किया गया है। चकरामसर की रहने वाली इस महिला को नेत्र संबंधी दिक्कतें थीं।

महिला ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का दौरा किया और शिविर में विशेषग्यों से मिलीं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिला को तत्काल प्रभाव से चश्मा और आवश्यकतानुसार दवाइयां उपलब्ध कराई। इसके बाद बुजुर्ग महिला की समस्या का समाधान हुआ और आरोग्य शिविर उनके लिए वरदान बनकर सामने आई।   

31 जनवरी तक लगेगा स्वास्थ्य शिविर! 

राजस्थान सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन 31 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। इस तय समय सीमा के अंदर राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर नागरिकों को इलाज मुहैया कराया जाएगा।

राजस्थान सरकार का लक्ष्य है कि इस शिविर के माध्यम से उन लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए जो आर्थिक तंगी के कारण स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं नही हासिल कर पाते हैं। ऐसे में 31 जनवरी तक राजस्थान के निवासी बिना किसी खर्च के स्वास्थ्य शिविर में पहुँच कर तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और अपनी आर्थिक बचत कर सकते हैं।