KVP Scheme: कम सैलेरी वाले लोगो की सबसे बड़ी दिक्कत होती है सेविंग। कम पैसे में केवल जरूरते ही पूरी हो पाती है। ऐसे में आगे के जीवन के कोई सेविंग नहीं हो पाती है। लेकिन यदि सही तरीके और सही जगह अपना पैसा लगाया जाएं तो कम सैलरी वाले लोग भी अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। यह रकम आगे के जीवन के लिए काफी काम आती है जैसे बच्चों की पढ़ाई हो या फिर शादी। छोटी कमाई वाले लोग अक्सर अपना पैसा कई निवेश करने से डरते है। लेकिन अब राजस्थान सरकार ने छोटी कमाई वाले लोगों के लिए ऐसी स्कीम जारी की है जिसके तहत ऐसे लोग भी कम पैसों को अच्छी जगह निवेश कर पाएंगे। साथ ही सरकारी योजना होने के कारण किसी तरह का डर भी नहीं है।
क्या है किसान विकास पत्र योजना?
किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत कम कमाई वाले लोग सेविंग कर अपना पैसा डबल कर सकते हैं। इसमें लोग अपने पैसे को सही जगह निवेश कर सकते हैं। साथ ही एक समय के बाद वे अपनी सुरक्षित रकम को जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं।
कैसे होगा पैसा डबल?
जानकारी के लिए बता दें कि केवीपी योजना की न्यूनतम राशि एक हजार है। वहीं निवेश करने की कोई तय सीमा नहीं है। सरकार की इस योजना में एक निर्धारित समय में पैसा दोगुना हो जाता है। योजना के तहत आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं। इसमें आप कम से कम एक हजार रूपए की किसान विकास पत्र या फिर उससे ज्यादा का पत्र खरीद सकते हैं। बता दें कि इस पैसे पर आपको 7.5 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिलेगी। निवेश करने के 115 महीने के बाद आपको आपकी राशि का दोगुना पैसा मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए किसी भी डाकघर में जाकर केवीपी आवेदन पत्र भरना होगा। इसके लिए अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड पहचान पत्र के तौर पर ले जाना ना भूलें।