राजस्थान बजट 2025: भजनलाल सरकार की ओर से पेश किए गए राजस्थान बजट 2025 में बड़ा ऐलान किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि राइजिंग राजस्थान के बाद यह पहला 'ग्रीन थीम बजट' है, जिसमें सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी व रूरल डेवलपमेंट पर खास ध्यान दिया है।

राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान के मुख्य धार्मिक साइट्स के लिए 975 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। साथ ही मंदिरों के पुजारियों को हर माह सरकार की ओर से 7000 रुपये दिए जाएंगे। 

मंदिर के पुजारियों को 7000 प्रति माह देंगी सरकार 

भजनलाल सरकार की ओर से अब से राजस्थान के प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों के पुजारियों को 7000 रूपए दिए जाएंगे। 

ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट का होगा निर्माण 

प्रदेश में पर्यटन विकास को बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री ने 975 करोड़ रुपए की लागत से पर्यटन की विभिन्न परियोजनाओं को संचालित करने का ऐलान किया है। इनमें धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के कार्य किया जाएंगा। 

इसके बजट के अंतर्गत ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है। इसमें आदिवासी बहुल इलाकों के मानगढ़ धाम, गोतमेश्वर मंदिर समेत विभिन्न प्रमुख स्थलों को शामिल करने की बात की गई है। 

सरकार कराएंगी  6000 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई यात्रा

सरकार की ओर से पेश किए बजट में प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। तीर्थ यात्राओं के तहत राज्य के कुल 6000 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से यात्रा कराई जाएंगी, साथ ही प्रदेश के 50 हजार बुजुर्गों को एसी ट्रेन से यात्रा कराने का ऐलान किया गया है।

जयपुर में गोविंद देवजी कला महोत्सव का आयोजन होगा, इसमें पूरे साल विभिन्न कला से जुड़े कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। इसके लिए भी सरकार ने 50 करोड़ रुपए तय किए है।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan budget 2025:  राजस्थान के इन 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की घोषणा, जानें कितने नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का होगा निर्माण