National Park Trip: राजस्थान में अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों कों प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व व सफारी में मुफ्त में घूमने का मौका मिलेगा। वन विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक इस योजना के तहत बच्चों को पर्यावरण और वन्यजीवों के प्रति जागरूक कराने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा योजना के अंर्तगत वन विभाग के सभी गेस्ट हाउस को पर्यटकों के लिए रिनोवेट किया जाएगा। इस फैसले को वन मंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन की बैठक में लिया गया।
फ्री में देख सकेंगे टाइगर रिजर्व
वन मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि इस योजना से राजस्थान के सरकारी स्कूल के बच्चों को मुफ्त में प्रदेश के टाइगर रिजर्व जैसे रणथंभौर, सरिस्का आदि में टाइगर सफारी कराने का मौका दिया जाएगा। यह पहल बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों के बारें में जानकारी देने के लिए की गई है। योजना का मुख्य उद्देश विद्यार्थियों को वन्यजीवों के करीब लाना व प्राकृतिक संसाधनों के बारें में विस्तार से समझाना है। फिलहाल यह कानून केवल सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए लागू रहेगा।
पर्यटकों के लिए तैयार किए जाएंगे गेस्ट हाउस
राजस्थान में पहले केवल वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस हुआ करते थे, लेकिन अब टाइगर रिजर्व आए सभी पर्यटकों के लिए गेस्ट हाउस की सुविधा उपल्बध कराई जाएंगी।
योजना के तहत कराएं जाएगे यह काम
1. रिनोवेशन
योजना के अंर्तगत सभी पुराने किले और इमारतों को रिनोवेट करने का कार्य किया जाएगा।
2. बनाएं जाएंगे सनराइज ओर सनसेट प्वाइंट
साथ ही हर पर्यटन स्थल पर सनराइज ओर सनसेट प्वाइंट बनाने की तैयारी की जा रही है। इनके अलावा हर जगह, इंप्रेशन सेंटर और साइटिंग पॉइंट भी बनाएं जाएंगे।
3. सड़क का निर्माण
जारी आदेश के मुताबिक टाइगर रिजर्व एरिया के आस-पास सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
4. बनाई जाएंगी फॉरेस्ट चौकियां
टाइगर रिजर्व में फॉरेस्ट चौकियां बनाने का निर्णय किया गया है। इन चौकियों की मदद से वन्यजीवों की सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Museums of Rajasthan: राजस्थान के 6 प्रमुख संग्रहालय...जहां दिखती है भारत के गौरवशाली इतिहास की झलक