Rajasthan Transfer Posting: राजस्थान सरकार के लगभग विभागों में कर्मियों व अधिकारियों की ट्रांसफर का दौर चल रहा है। अब तक राजस्थान के पुलिस विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में बड़े पैमाने पर कार्मिकों व अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। बीते दिनों पुलिस विभाग से 179 इंस्पेक्टरों की ट्रांसफर की गई थी।
वहीं, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने 238 ग्राम विकास अधिकारियों के स्थान परिवर्तन के लिस्ट जारी किए थे। इसके अलावा इस विभाग की ओर दो और लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें तबादले किए गए सहायक प्रशासनिक अधिकारियों व कनिष्ठ सहायकों के नाम शामिल थे।
तबादला तिथि बढ़ाए जाने की संभावना
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान सरकार में कई ऐसे विभाग हैं, जहां से आज देर रात तबादला सूची जारी हो सकती है। बता दें कि राजस्थान सरकार के विभागों में तेजी से हो रहे तबादला का आज आखिरी दिन है। ऐसे में संभावना है कि आज देर शाम तक कर्मचारियों और पदाधिकारियों के फेरबदल से जुड़ी और सूचियां प्रकाशित होंगी।
बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि राज्य सरकार के कई मंत्रियों और विधायकों के अनुरोध पर तबादलों की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है, यानी यह कुछ दिन और जारी रह सकती है। हालांकि, इस संबंध में न तो राजस्थान सरकार और न ही गृह विभाग ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। बहरहाल, सबकी निगाहें भजनलाल सरकार के अगले आदेश पर टिकी हैं।
मंत्रियों और विधायकों के घरों के बाहर वाहनों की कतार
आज सिविल लाइंस इलाके में मंत्रियों और विधायकों के घरों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। अन्य दिनों की अपेक्षा आज की भीड़ यह दर्शाती है कि आज के समय में भी तबादले के लिए सिफारिशें करने वालों की कमी नहीं है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा साफ कह चुके हैं कि, किसी भी विभाग में तबादले पारदर्शी तरीके से किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री के अनुसार तबादले में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिफारिशें नहीं चलेंगी। इसके बाद भी कई ऐसे कर्मचारी और अधिकारी हैं जो अपनी मनपसंद जगह पर पोस्टिंग करवाने के लिए मंत्रियों और विधायकों के घरों के चक्कर काट रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan VDO Transfer: राजस्थान में 238 ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले, अब इन विभागों की बारी