Rajasthan Politics: देश में इन दिनों नाम बदलने का सिलसिला चल रहा है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री अपने शहरों, नगरों और गांवों के नाम बदल रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने अपने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की कई योजनाओं के नाम बदल दिए हैं। हाल ही में सीएम भजन लाल शर्मा ने दो योजनाओं का नाम बदला जिनका सीधा संबंध पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से था। इस प्रकार अब तक राजस्थान में गहलोत सरकार में बनी करीब 10 योजनाओं के नाम बदले जा चुके हैं।

महिलाओं से जुड़ी हैं दोनों योजनाएं

आपको बता दें कि हाल में ही जिन योजनाओं का नाम बदला गया है, वह दोनों योजनाएं ही महिला अधिकारिता विभाग की हैं। पहली योजना इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना है, जिसका नाम बदल कर अब मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना कर दिया गया है। वहीं, दूसरी योजना इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना है, जिसका नाम अब कालीबाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजना कर दिया गया है। 

इससे पहले भी इन योजनाओं का बदला नाम

यही नहीं इसके पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी से जुड़ी का योजनाओं के नाम बदले जा चुके हैं, जिसमें इंदिरा रसोई योजना का नाम बदल कर अन्नपूर्णा रसोई किया गया। वहीं, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना कर दिया गया।

इन योजनाओं को किया गया रद्द 

इसके पहले गहलोत सरकार ने सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए राजीव गांधी युवा मित्रों को नियुक्त किया था। प्रदेशभर में 10,000 प्रति माह की मानदेय पर 5000 युवा मित्र नियुक्त किए थे। बीजेपी सरकार 31 दिसंबर 2023 के दिन इस योजना को बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: पहले 9 जिले किए खत्म...अब सरकार ने रातों-रात लिया एक और बड़ा फैसला, अधिकारी भी हैरान