Rajasthan Weather Report: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बदलते मौसम के कारण राजस्थान की आम जनता बेहाल है। इसी बीच मौसम विभाग ने पहले ही राजस्थान में अलर्ट जारी करते हुए बता दिया है कि 21 से 22 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ की एक नई राजस्थान में सक्रिय होने वाली है। जिसके चलते आगामी सप्ताह में राजस्थान के उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

बारिश है बड़ी समस्या 

इस समय उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है, लेकिन राजस्थान में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम की मार को और अधिक बढ़ा दिया है। आम लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसे में आईएमडी की ओर से आम जनता के लिए एक और बुरी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। क्योंकि अगले कुछ सप्ताह बारिश की संभावना बनी रहेगी ऐसे में तापमान में बहुत अधिक बढ़ोतरी नहीं देखने को मिलेगी।

घटता बढ़ता दिखेगा न्यूनतम तापमान

बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। किसी इलाके में तापमान कुछ घट सकता है, वहीं किसी इलाके में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जैसा कि बीते दो-तीन दिनों से देखने को मिलता आ रहा है। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में कोहरे का भारी प्रकोप जारी रहा। पूरे प्रदेश का वातावरण लगभग शुष्क रहा और इसके कारण न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। रविवार को राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान वाला स्थान सिरोही रहा जहां का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आज का न्यूनतम तापमान 

अजमेर 14°C, अलवर 12°C, बाड़मेर 13°C, भरतपुर 12°C, भीलवाड़ा 14°C, बिजोलिया 16.1°C, चित्तौड़गढ़ 12°C, चुरू 10°C, दौसा 14.5°C, धौलपुर 14°C, हनुमानगढ़ 9°C, जयपुर 14°C, जैसलमेर 9°C, झालावाड़ 13°C, जालौर 13°C, जोधपुर 14°C, झुंझुनू 15.6°C, श्री गंगानगर 8°C, सवाई माधोपुर 13°C, और उदयपुर 13°C।

ये भी पढ़ें - Meera Bai Love Story: राजस्थान की मीरा बाई...राजसी जीवन छोड़ अपनाया था साध्वी जीवन, आज भी मशहूर है उनकी कहानियां