Rajasthan weather update : राजस्थान में अब तेजी से गर्मी और हीटवेव का ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। अब तापमान में भी उछाल आना शुरू हो गया है। राज्य के कई हिस्सों का तापमान अब 45 डिग्री के ऊपर पार जा चुका है। भीषण गर्मी अब किसानों के लिए खतरा बन चुका है। फसलों को नुकसान से बचाने के लिए किसानों को आवश्यक सावधानीया बरतनी होगी। जल्द ही बाड़मेर और जालौर का तापमान का रिकॉर्ड टूट सकता है। भीषण गर्मी के कारण सभी जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। वह गर्मी कहर पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। 

बारिश से मिलेगी लोगों को राहत

आने वाले चार-पांच दिनों तक प्रदेश के मौसम शुष्क रहेगा। राज्य के उतरी भागो में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज और कल आंधी के साथ हल्की बारिश होगी। जिससे कि तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और गर्मी का असर कम होगा। सीमावर्ती क्षेत्रों में यानी कि पश्चिमी राजस्थान में 45 डिग्री के ऊपर तापमान पहुंच सकता है।

जैसलमेर और बाड़मेर में हिटवेव का रेड अलर्ट

पूर्वी राजस्थान के जयपुर,भरतपुर और शेखावाटी क्षेत्र में अधिकांश जगहों का तापमान 42 पार पहुंच सकता है। वहीं आज 

झुंझुनू,पाली,चूरू,हनुमानगढ़,श्री गंगानगर, 

अजमेर और नागौर में मेघगर्जन और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर और जैसलमेर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां के लोगों को हीटवेव से बचने के लिए बॉडी को हाइड्रेट रखने की जरूरत है।

डूंगरपुर और उदयपुर में बारिश

डूंगरपुर और उदयपुर के कुछ जगहों पर शाम में हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश के पहले धूल भरी आंधी चलेगी। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Politics: ED की रेड पर खाचरियावास का बड़ा बयान, बीजेपी को बताया डबल इंजन की सरकार