Rajasthan Weather Update: कल हुई बारिश के बाद आज से राजस्थान के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम से संबंधित जानकारी देते हुए यह बताया कि आज राजस्थान के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश के बाद घना कोहरा छाया रहेगा। आने वाले 2 से 3 दिनों के बीच न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है, जिस वजह से ठंड के और ज्यादा बढ़ने के आसार हैं।

इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि संभव 

मौसम विभाग की माने तो कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर जैसे क्षेत्रों में आज भी हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। माउंट आबू अजमेर अलवर झालावाड़, चूरू, बूंदी, बिजोलिया, चित्तौड़गढ़ और के इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। वही जैसलमेर जोधपुर बीकानेर नागौर जालौर जैसे इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद बताई जा रही है।

फिर होगी बारिश

बीते दिनों राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई जिसके कारण न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री के गिरावट की उम्मीद की जा रही है लेकिन मौसम विभाग ने फिर से आगाह किया है कि तीन से चार दिन के बाद पश्चिमी विक्षोभ की एक और लहर राजस्थान की ओर आएगी जिसके कारण हो सकता है कि 21 से 22 जनवरी के आसपास जयपुर कोटा अजमेर भरतपुर उदयपुर आदि जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिले।

देर शाम दिखेगा चांद

राजस्थान में मनाया जाने वाला भगवान गणेश को समर्पित सकट चौथ पर्व इस बार 17 जनवरी को मनाया जाने वाला है। ऐसे में सकट चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए एक खास खबर है कि आज के दिन राजस्थान के अलग-अलग शहरों में 9:15 के आसपास वह चांद को देख पाएंगे।

इन्हे भी देखे:- 45 हजार गांवों का खत्म होगा जल संकट: राजस्थान के लोगों की बुझेगी प्यास, PKC- ERCP परियोजना पर सीएम भजनलाल का दांव