Rajasthan Weather Update: दिसंबर का महीना शुरू होते ही राजस्थान में भी ठंड का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। पिछले हफ्ते से अब तक तापमान में गिरावट देखने को मिली है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आने वाले हफ्ते में राज्य के कई शहरों में तापमान 7 से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं दिसंबर के दूसरे तीसरे में यह तापमान 2 से 4 डिग्री तक जाने का अनुमान है। इससे अनुमान लगा सकते है कि इस साल कड़ाके की ठंड पड़ेगी। जनवरी के महीने में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल सकता है। 

इन 12 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम 

दिसंबर के पहले हफ्ते में मौसम का मिसाज स्थिर है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार पिछले सप्ताह और इस हफ्ते में काफी अंदर देखने को मिला है। प्रदेश के 12 शहरों में 10 डिग्री तक तापमान रहा है। वहीं 8 राज्यों में 10 डिग्री से कम तापमान रिकॉर्ड किया गया। 

सिरोही- 7.3  डिग्री
माउंट आबू- 7.4 डिग्री
करौली - 9.4 डिग्री 
संगरिया - 9.5 डिग्री
अंता बारां - 8.8 डिग्री 
भीलवाड़ा – 8.8 डिग्री
अलवर- 9.8 डिग्री
सीकर - 8.4 डिग्री
चित्तौड़गढ़ – 8.7 डिग्री
चूरू - 8.6 डिग्री
डबोक - 9.6 डिग्री
चित्तौडगढ़ - 9.8 डिग्री
जालोर - 10.5 डिग्री

आने वाले में दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस बार सर्दी लोगों को काफी परेशान करने वाली है। बताया जा रहा है कि दिसंबर के दूसरे तीसरे हफ्ते में ही ठंड का असर देखने को मिल सकता है। पिछले सालों के मुकाबले इस बार ज्यादा ठंड पड़ने के अनुमान जताए जा रहे है। आने वाली सर्दी पिछले सालों के भी रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।