Rajasthan Weather Today : राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट बदली है। बीते 24 घंटे में कुछ जिलों में फिर बूंदाबांदी हुई, जिस कारण से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर जैसे क्षेत्रों में तापमान 10 डिग्री नीचे चला गया है, ऐसे में रात के समय ठंड बढ़ जाती है। मौसम विभाग की मानें, तो 24 घंटे में राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। उसके बाद अगले 5 से 6 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। 

संगरिया में बढ़ी ठंडक

बीते 24 घंटे में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया समेत आस पास के इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं बाकी जगह मौसम में ठंडक बनी रहे। जयपुर के मौसम विभाग कहना है कि संगरिया में 0.5 एमएम की बारिश हुई है। शेष स्थानों पर भी छिट पुट बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, संगरिया में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं सर्वाधिक तापमान की बात करें तो चित्तौड़गढ़ में 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

जानें अन्य जिलों के तापमान का हाल 

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को न्यूनतम तापमान श्री गंगानगर में 8.5 डिग्री,माउंट आबू में 9.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 10.5 डिग्री सेल्सियस,जैसलमेर में 14.4 डिग्री,अजमेर में 15.2 डिग्री, बीकानेर में 12.7 डिग्री,बाड़मेर में 16.3 डिग्री,जोधपुर में 15.9 डिग्री, चूरू में 11.2 डिग्री,कोटा में 17.2 डिग्री,जयपुर में 16.8 डिग्री,चित्तौड़गढ़ में 15.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 

अगले 5 से 6 दिन कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में आगामी 5 6 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 22 फरवरी को तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। तापमान में बढ़ोतरी के असर से राज्य के कई स्थानों पर गर्मी बढ़ेगी। जालौर और बाड़मेर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है।