Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने अपना कहर फैलाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है कि अगले कुछ दिनों में सर्दी का और भी प्रचण्ड रूप देखने को मिल सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और आज 8 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। सुबह और रात के समय ठंड से लोगों का बुरा हाल रहता है, हालांकि दोपहर में धूप से थोड़ी राहत जरूर मिलती है।
इन 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी
पिछले 24 घंटे में राजस्थान में सर्वाधिक तापमान पाली और बाड़मेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके अलावा न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस करौली में दर्ज किया गया है। आईएमडी ने जिन 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें दौसा, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, करौली, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर शामिल हैं। राजस्थान में भीषण सर्दी का असर किसानों के फसलों पर भी पड़ रहा है। इससे किसानों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों की आय पूरी तरह से कृषि पर निर्भर करती है।
स्कूलों में इस तारीख से रहेगी छुट्टी
राजस्थान में बढ़ती सर्दी को देखते हुए स्कूलों में भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। यहां के स्कूलों में 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टी रहने वाला है, ताकि बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके। बताया यह भी जा रहा है कि ठंड का असर अगर कम नहीं हुआ तो, छुट्टी को और बढ़ाया जा सकता है। स्कूलों के अलावा अधीनस्थ कोर्ट में भी 23 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। राजस्थान हाईकोर्ट में साल की अंतिम सुनवाई 20 दिसंबर को है। सर्दी के कारण सुबह और रात के समय कोहरे से पूरा शहर ढका रहता है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर निर्देश जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Mahakumbh 2025: क्या आप भी 'महाकुंभ' घूमने का कर रहे हैं प्लान, राजस्थान से चलने वाली हैं 2 स्पेशल ट्रेनें, जानें किराया