Rajasthan Weather update : मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते गर्मी का प्रकोप भी बढ़ गया है और सर्दी का असर भी कम होने लगा है। राजस्थान के कई जिलों में रिमझिम बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। बारिश के साथ साथ ओले भी गिरेंगे ,वहीं 26 फरवरी को बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में छीटपुट बारिश होने की आशंका है। बीते 24 घंटे में 1 बजे के बाद पाकिस्तान की तरफ से आए सिस्टम की वजह से बीकानेर, जैसलमेर,उदयपुर,अजमेर और जोधपुर सहित अन्य जिलों बादल छाए।
तापमान लुढ़का नीचे
बादल छा जाने के कारण और हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जैसलमेर, बाड़मेर,जोधपुर,बीकानेर,सहित कई शहरों में तापमान में 1 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। चित्तौड़गढ़,जैसलमेर,फलोदी और चूरू में सर्वाधिक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है। जयपुर,अजमेर,पिलानी,गंगानगर सीकर में सर्वाधिक तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा।
27 फरवरी से यलो अलर्ट जारी
अचानक मौसम के बदलाव होने की वजह से मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। झुंझुनू,अलवर, हनुमानगढ़,सीकर, भरतपुर और श्रीगंगानगर में 27 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
जाने मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन यानी कि मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में 12.0 डिग्री, चुरू में 14.5 डिग्री,कोटा में 14.1 डिग्री,अजमेर में 14.5 डिग्री, जोधपुर में 15.6 डिग्री,जैसलमेर में 17.8 डिग्री,बीकानेर में 18.5 डिग्री,श्री गंगानगर में 15.2 डिग्री ,जयपुर में 16.3 डिग्री,सीकर में 15.0 डिग्री और बाड़मेर में 18.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
बाड़मेर में तापमान 35 डिग्री
बीते 24 घंटे में मुख्य जिलों का सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 35.0 डिग्री, जोधपुर में 33.2 डिग्री,बीकानेर में 32.0 डिग्री,कोटा में 30.7 डिग्री,सीकर में 28.0 डिग्री, जैसलमेर में 34.1 डिग्री,जयपुर में 29.5 डिग्री,चूरू में 30.4 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में 32.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।