Rajasthan weather update: राजस्थान दिन प्रतिदिन भारत का सबसे गर्म राज्य बनते जा रहा है। बढ़ते तापमान ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। आने वाले वक्त में अगर ऐसे ही तापमान में बढ़ोतरी होती रही तो ये गर्मी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। जहां पहले बीते साल की बात करे तो अप्रैल महीने में पारा 30–35 डिग्री सेल्सियस पहुंचता था। वहीं अब अप्रैल महीने में ही इस बार 2025 में तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका है। जो तापमान पहले 45 डिग्री के पार जून महीने में पहुंचता था। बीते दिन अधिकतर इलाकों का तापमान 40 के पास पहुंच गया है। राजस्थान के उतरी भागो में आज छिटपुट बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान में हिट पर चलने की संभावना। आने वाले चार-पांच दिनों में राज्य का मौसम शुष्क रहेगा।

जानें आज कहा बरसेंगे बदरा

IMD के रिपोर्ट के मुताबिक आज यानी गुरुवार को जयपुर,सीकर,बीकानेर,झञ्झुनू,चुरू और  नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ छिटपुट बारिश होगी। मौसम विभाग ने लोगों को किट है कि बादल गरजने के समय सुरक्षित स्थान पर रहें। 

बाड़मेर और जैसलमेर में लू की चेतावनी

आज यानी कि गुरुवार को बाड़मेर,जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में मौसम विभाग ने लू का रेड अलर्ट जारी किया है। जयपुर,अजमेर,चूरू,हनुमानगढ़,झुंझुनूं,भीलवाड़ा,प्रतापगढ़, गंगानगर,पाली और सीकर के लिए येलो अलर्ट का चेतावनी दिया गया ह।

बारिश के कारण होगी तापमान में गिरावट

तापमान में वृद्धि के कारण बीते दिन गर्मी का असर ज्यादा हो गया था। न्यूनतम तापमान भी बढ़ कर 40 डिग्री के आस पास पहुंच गया था। बारिश होने के चलते तापमान में अब गिरावट आकी जाएगी। गर्मी के चपेट में आ रहे लोगो को भी गर्मी से राहत मिलेगी अब। सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर का दर्ज किया गया है। आज जैसलमेर के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। आगामी दो-तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Police Foundation Day: राजस्थान पुलिस के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने की 5 बड़ी घोषणाएं, शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि