Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में कल (मंगलवार) को पारा लुढ़क गया। धौलपुर, जोधपुर, बारां और सिरोही सह‍ित अन्य कई जिलों का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जिस कारण सुबह और शाम के समय सर्दी का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि धौलपुर के बसेड़ी में 2.0 म‍िलीमीटर,अजमेर में 3.4 मिलीमीटर, सवाई माधोपुर ज‍िले के चौथ का बरवाड़ा में जयपुर के फागी और 1.0 म‍िलीमीटर तक बार‍िश हुई।

कई जिलों में कोहरा

आज बुधवार सुबह से कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। बीते 24 घंटे में अजमेर,जयपुर  भरतपुर संभाग के कई जिलों में मौसम की उठा पटक बनी रही। कई जिलों में दोपहर तक कोहरे की चादर बिछी रहे, लेकिन शाम होते ही बादल छा गए, जिसके बाद हल्की-फुल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। धौलपुर,दौसा, अजमेर और सीकर सह‍ित कई ज‍िलों में हल्‍की फुल्की बारिश हुई।

जानिए अलग-अलग शहरों का अधिकतम तापमान

राजस्थान के अलग-अलग शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज की गई। बाड़मेर में 27.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर का अध‍िकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 25.1 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 25.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 26.2, जैसलमेर में 25.6 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 27.3 डिग्री सेल्सियस वही च‍ित्‍तौड़गढ़ का अध‍िकतम तापमान 29.5 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया और जयपुर में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

जानिए जयपुर के मौसम का हाल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुबह मामूली कोहरे की चादर दिखी, हालांकि सूर्य देवता के भी दर्शन हुए। यहां का न्यूनतम तापमान 9.72 सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 22.97 सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी का प्रदूषण लेवल भी ऊपर है, यहां का AQI 180 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, बारिश के कारण फिर से बढ़ गई ठंड, IMD ने किया अलर्ट जारी