Rajasthan Weather: इन दिनों राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट से जूझ रहा है। राजस्थान में ऐसा लग रहा है कि सूर्य देव आग के गले बरसा रहे हो। यहां दिन का तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है। गर्मी के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मार्च महीने से ही गर्मी का असर बहुत है भयावहक रहा। गर्मी के कारण सबसे ज्यादा परेशान किसान और दिहाड़ी मजदूर हो रहे हैं। जगह-जगह पानी की कमी देखने को मिल रही है। शहरों में बिजली आपूर्ति तेजी से बढ़ रही है। बांसवाड़ा,उदयपुर और डूंगरपुर में तेज गर्मी के साथ उमस भी बरकरार है। उदयपुर, बीकानेर और जयपुर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रैल को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

इन जिलों में धूल भरी आंधी और हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 18 अप्रैल को राजस्थान के पश्चिमी भाग जोधपुर,जैसलमेर,श्रीगंगानगर,पाली,बीकानेरजालौर और बाड़मेर सहित आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज हवा और धूल भरी आंधी चलने की आशंका है। रहवासियों को गर्मी से सावधानी रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। पूर्वी राजस्थान की बात करें तो झुंझुनूं,भरतपुर,धौलपुर,बीकानेर,चूरू,हनुमानगढ़,अलवर और करौली में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

दो दिन बाद होगी मौसम में बदलाव

20 अप्रैल यानी की 2 दिन बाद राजस्थान के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। आज और कल पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के आशंका है । जिस कारण से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। 

जैसलमेर में भीषण गर्मी

उदयपुर,जयपुर व बीकानेर में कल की बारिश से दर्ज की गई है। बीते दिन बाकी जगहों का मौसम शुष्क रहा । राज्य में सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर का दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम तापमान डूंगरपुर का दर्ज किया गया है।​​​​​​

ये भी पढ़ें...Rajasthan Assembly: विधानसभा में पारित चार विधेयकों पर लगी राज्यपाल की मोहर, तत्काल प्रभाव से लागू होंगे नए कानून