Rajasthan Weather : राजस्थान में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है। मार्च के अंत तक ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों का पारा लगभग 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। लू के थपेड़े ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। दोपहर के समय राजस्थान की सड़के सुनसान होने लगी है। गर्मी का प्रकोप ज्यादा राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में है। जैसलमेर और बाड़मेर की धरती मानो तो जैसे आग का गोला बनी हुई हैं। इसके प्रभाव में आने से लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की आशंका जताई है।
राजस्थान के इन हिस्सों में बरसेंगे बदरा
आज यानी कि बुधवार से राजस्थान के बीकानेर और जयपुर संभाग के कई जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वही मौसम विभाग ने आज से 28 मार्च तक मौसम में बदलाव होने के संकेत दिए है। प्रदेश में फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की-फुल्की बारिश होगी । इससे तापमान में दो से चार डिग्री गिरावट की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव
राजस्थान में दिन पर दिन गर्मी का तेज बढ़ने लगा है। सूरज की तपिश के साथ हीटवेव का भी असर होने लगा है। राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान बढ़कर 38 डिग्री के पार पहुंच गया है। राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा । पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ हिस्सों में बारिश होगी जिससे मौसम में बदलाव होने की संभावना है। बदलाव के साथ तापमान में भी गिरावट होगी।
प्रमुख जिलों के सर्वाधिक तापमान
मौसम विभाग के फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन यानी कि सोमवार को अलवर में 37.2 डिग्री, जयपुर में 36.9 डिग्री,बीकानेर में 39.4 डिग्री, चूरू में 38.5 डिग्री,चित्तौड़गढ़ में 39.2 डिग्री,श्री गंगानगर में 36.9 डिग्री,जैसलमेर में 40.0 डिग्री,सीकर में 36.0 डिग्री,माउंट आबू में 28.8 डिग्री,बाड़मेर में 41.6 डिग्री,कोटा में 37.3 डिग्री,जोधपुर में 39.3 डिग्री और अजमेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- Honey Singh Concert: पिंक सिटी में छाएगा यो यो हनी सिंह का जलवा, बच्चों की एंट्री पर बैन…जानें कितने की मिलेगी टिकट?