Rajasthan Weather Update Today: देश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है, जिससे  राजस्थान में भी आम लोगों के जनजीवन को गर्मी ने प्रभावित कर रखा है। इसी बीच मौसम में अचानक बदलाव हुआ और देर रात तक बारिश हुई,  जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही है, जिससे 12 अप्रैल को बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ का असर कल तक रहेगा, जिस कारण प्रदेश के लोगों थोड़ी गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले आगामी दिनों हल्की आंधी और छिटपुट बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 

जानें आज किन जिलों में होगी बदलो की एंट्री

21 जिलों में आज येलो अर्लट जारी किया गया है, जिससे, रास्थान के सीकर, प्रतापगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, डूंगरपुर, अलवर, जैसलमेर, राजसमंद, दौसा, भीलवाड़ा , सिरोही, अजमेर, दौसा, चूरू, नागौर, टोंक, बीकानेर इन जिलों में आंधी और बारिश होने की संभावना हैं। 

12 अप्रैल को कहा बरसेगी राहत की बूंदे

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कोटा,अजमेर, जयपुर,उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भार्गों में तेज आंधी और हल्की बारिश होगी। वहीं 13 अप्रैल को ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। 14 और 15 अप्रैल की मौसम की बात करें तो राजस्थान में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक होने की संभावना है और हीटवेव का भी दौर जारी रहेगा।

प्रमुख जिलों का सर्वाधिक तापमान 

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार को बीकानेर में 41.6 डिग्री,चित्तौड़गढ़ में 42.6 डिग्री,माउंट आबू में 30.0 डिग्री,बाड़मेर में 41.6 डिग्री, जोधपुर में 40.5 डिग्री,सीकर में 39.5 डिग्री,श्री गंगानगर में 43.1 डिग्री,कोटा में 42.8 डिग्री,चूरू में 42.8 डिग्री, जयपुर में 41.1 डिग्री,जैसलमेर में 41.5 डिग्री,और अजमेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक तापमान आका गया है।

ये भी पढ़ें...Development: बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला, मनरेगा श्रमिकों को अब एक घंटे का मिलेगा रेस्ट टाइम