Ranthambore National Park News : राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से 25 बाघों के लापता होने का मामला सामने आया है। वन विभाग एक वर्ष से इस घटना से अनजान रहा, लेकिन अब उसने जांच के लिए कदम उठाए हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व से 25 बाघ लापता
रणथंभौर टाइगर रिजर्व से 25 बाघों के लापता होने के मामले में राजस्थान सरकार ने सक्रियता दिखाते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीके उपाध्याय की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जो दो महीने में रिपोर्ट पेश करेगी। पिछले एक वर्ष में रिजर्व के नौ बाघों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में यहां 75 बाघों की संख्या है, जिनमें से 25 लापता हैं। इस घटना की जानकारी पिछले महीने टाइगर मॉनिटरिंग कमेटी की रिपोर्ट में सामने आई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने बाघों के लापता होने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
जांच कमेटी में अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजेश कुमार गुप्ता, वन संरक्षक टी मोहनराज और उप वन संरक्षक मानस सिंह शामिल हैं।
रणथंभौर में बाघ टी-86 की मौत, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सोमवार को मिले बाघ टी-86 के शव के पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ कि बाघ के चेहरे, सिर और पसलियों में 20 गंभीर चोटें आई थीं। बाघ पर गंडासे, कुल्हाड़ी और पत्थरों से हमला किया गया था। यह बाघ 2 नवंबर को उलियाणा गांव में एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी जान ले चुका था, और माना जा रहा है कि उसके बाद ग्रामीणों ने प्रतिशोध में बाघ पर हमला किया, जिसके कारण उसकी मौत हुई।