Rajasthan Fair Price Shop Commission Hike: राजस्थान के राशन डीलरों के लिए बड़ी अच्छी खबर आई है। राशन डीलरों की कमीशन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। सुमित गोदारा (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री) विधानसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए यह जानकारी देते हैं। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास की मंशा को आगे बढ़ाते हुए, इस बार के बजट में राशन डीलरों की कमीशन में बढ़ोतरी करने जा रही है। साथ ही राज्य सरकार को आसींद विधानसभा क्षेत्र में 7 नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने का भी प्रस्ताव मिला है।

मानदेय को लेकर हुई बात

विधानसभा में राशन डीलरों को कमीशन न देकर, मानदेय देने की भी बात की गई। जब्बर सिंह सांखला (भीलवाड़ा के आसींद विधायक) विधानसभा में प्रश्न करते है कि क्या सरकार राशन डीलरों को 30 हजार रुपए हर महीने देने के बारे में सोच रही है? इसी प्रश्न का जवाब देते हुए सुमित गोदारा बताते हैं कि ऐसा कोई प्रस्ताव अभी हमे नहीं मिला है।

500 राशन कार्ड पर नई उचित मूल्य की दुकानों की खोलने की तैयारी

सुमित गोदारा का कहना है कि खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 500 राशन कार्ड पर उचित मूल्य की दुकानें खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा राशन डीलरों की कमीशन में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि भी की जा रही है। पहले डीलरों को केवल 137 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन मिलती थी, लेकिन अब राशन डीलरों को 150.70 रुपए प्रति क्विंटल की दर से कमीशन मिलेगी।

साथ ही उचित मूल्य दुकानदार को जितनी मात्रा दी गई है उसके विपरीत मात्रा के आधार पर दुकानदारों को कमीशन मिलेगा। विभागीय निर्देश 7 अप्रैल 2010 और 26 दिसंबर 2019 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 500 चुने हुए राशन कार्ड अथवा 2 हजार यूनिट पर नई उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी। इसका मापदंड सरकार ने तैयार कर लिया है और यह कार्य एक सतत प्रक्रिया के तहत पूरा होगा।

यह भी पढ़ें -