Rajasthan News: राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अगले महीने से सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में कुछ हद तक राहत मिलने वाली है। वर्ष की पहली तिमाही के फ्यूल सरचार्ज की गणना से दर कम आने के कारण हर महीने बिजली के बिलों में जोड़कर आ रहे आधार फ्यूल सरचार्ज में 5 पैसे की कमी देखने को मिलेगी।
मान लिजिए अगर कोई परिवार की औसतन बिजली खपत 300 यूनिट है, तो अगले माह से उन्हें बिजली बिल पर 50 पैसे की राहत मिलेगी। जयपुर, अजमेर व जोधपुर के डिस्कॉम के द्वारा जारी नियमों में इस वर्ष के पहले दो तिमाही यानि जनवरी-मार्च और अप्रेल-जून के आंकड़े जारी किए गए हैं। हर राज्य के बिजली नियमों की तरफ से हर एक तिमाही के फ्यूल सरचार्ज की गणना की जाती है, जिसके पैसे अगले माह के बिजली बिलों में जोड़े जाते हैं।
आने वाले माह में मिलेगी राहत
बता दें कि पहली तिमाही का फ्यूल सरचार्ज 49 रूपए प्रति यूनिच माना गया है। वहीं दूसरी तिमाही का सरचार्ज 54 पैसा एक यूनिट का माना गया है। इस माह बिजली बिलों में सरचार्ज 54 पैसा जोड़ा गया है। लेकिन अगले माह यानि जनवरी में इसे 49 पैसा कर दिया जाएंगा जिससे उपभोक्ताओं बिल में 5 रूपए प्रति यूनिट देखने को मिलेगी। ऐसे में अनुमान है कि अगले साल जून में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है।
कुल 106 करोड़ की मिलेगी राहत
बिजली बिल के इन नियमों से अब प्रदेश में लोगों को कुल 106 करोड़ की राहत मिलेगी। बात करें लेक सीटी की तो उदयपुर निवासियों को कुल 1 करोड़ की राहत मिलेगी। इन नए नियमों के चलते 02 हजार करोड़ से ज्यादा यूनिट पर असर पड़ेगा।