Rajasthan News: राजस्थान की भजन लाल सरकार ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक में सड़कों का जाल बिछा रही है। शहर से लेकर दूर दराज के गांवों को भी मुख्य मार्ग से जोड़कर आवागमन को सुलभ बनाने की कोशिश की जा रही है। सड़क बनाने के साथ सरकार सड़क सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा कैंपेन को लॉन्च करने की योजना बनी है।

इसके लिए राजस्थान सरकार 6E रणनीति के सहारे लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रयासरत नजर आ रही है। ऐसे में लिए हम आपको बताते हैं कि राजस्थान सरकार की इस खास तैयारी से लोगों को कैसे फायदा होने वाला है।

सड़क सुरक्षा कैंपेन को मिलेगी रफ्तार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वालr राजस्थान सरकार ने सड़क सुरक्षा के लिए 6E आधारित एक खास रणनीति तैयार की है। यह रणनीति लोगों को सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं से बचाने का काम करेगी। इस 6E में पहले E का आशय है एजुकेशन। इसके माध्यम से राजस्थान सरकार लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक और शिक्षित करने का काम करेग दूसरे E का मतलब है इंजीनियरिंग। इस E के माध्यम से राजस्थान में सड़क ब्रिज व अन्य बुनियादी ढांचे को सुरक्षित व प्रभावी बनाने के लिए बेहतर डिजाइन किया जाएगा।

तीसरे E यानी एनफोर्समेंट के तहत यातायात कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। चौथे E के तहत इमरजेंसी केयर के तहत दुर्घटना पीड़ितों को त्वरित एवं प्रभावी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना राजस्थान सरकार का कर्तव्य होगा। पांचवे E यानी इवोल्यूशन के तहत सड़क सुरक्षा उपायों का नियमित रूप से मूल्यांकन कर सुरक्षा उपायों में सुधार किया जाएगा। वहीं छठे E यानी इंगेजमेंट के सहारे राजस्थान सरकार समुदाय एवं विभिन्न हितधारकों को सड़क सुरक्षा अभियान में शामिल करेगी। 

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान सरकार की इस खास मुहिम से सड़क सुरक्षा को और बेहतर बनाया जा सकेगा। इस खास रणनीति से लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक कर उनकी रक्षा के उपाय सुझाए जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान सरकार की यह खास पहल निकट भविष्य में रंग दिखाएगी और सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों को समय रहते संरक्षित किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Transfer Posting: क्या राजस्थान में बढ़ सकती है तबादलों की तारीख? मंत्रियों के घरों के बाहर पैरोकारों का तांता