Rajasthan State Highway 68: राजस्थान के स्टेट हाईवे 68 का जल्द निर्माण किया जाएगा। पिछले चार साल से बालोतरा- समदड़ी- रामपुरा स्टेट हाईवे की बेहद खस्ता हालत है। 49 किलोमीटर दूरी का यह मार्ग कई जगहों से टूटा और बिखरा हुआ है। यह मार्ग अब केवल नाम मात्र का ही रह गया है। काफी लंबे समय से इस मार्ग के पुन:निर्माण की मांग उठ रही थी।
अब केंद्र के सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से इस हाईवे को बनाने के लिए 57 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया का कार्य खत्म होते ही अगेल माह के दूसरे हफ्ते से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि एक साल के अंदर यह बनकर तैयार हो जाएगा। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि चार जिलों समेत दर्जनों गांवों और कस्बों के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।
मई के दूसरे सप्ताह में शुरू हो जाएगा कार्य
केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद अब संबंधित विभाग द्वारा टेंडर जारी किया जाएगा। जयपुर मुख्यालय की ओर से सबसे कम दर वाली एजेंसी को टेंडर सौंपा गया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी माह के दूसरे सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढें:- CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री ने दी भरतपुर को 670 करोड़ रुपए की सौगात, जानिए कैसे मिलेगा जिले को फायदा
दर्जनों गांव को मिलेगा लाभ
स्टेट हाईवे 68 बन जाने से राजस्थान के जोधपुर, पाली, बालोतरा और बाड़मेर जिले के दो दर्जन गांवों को लाभ मिलेगा। इसमें कनाना, जेठंतरी,सिलोर,महेश नगर, पातों का बाड़ा,बिठूजा, होटलू, अजीत, मोहनपुरा, खेजडियाली समेत अन्य गांव शामिल हैं। पिछले कई सालों से हजारों ग्रामीण आवागमन को लेकर काफी परेशान थे। इससे अब लोगों को लाभ होगा।
पैदल चलने लायक भी नहीं हैं मार्ग
कनाना के प्रशासक ग्राम पंचायत चैनकरण करणोत ने बताया कि पिछले कई सालों से मार्ग की इतनी खराब हालात है कि इसपर पैदल चलना मुश्किल है। इसके निर्माण को लेकर कई बार मांग उठाई गई थी। ऐसे में अब विभाग को जल्द निर्माण कार्य पूरा करना चाहिए। इस निर्माण से हादसों में कमी आएगी और आवागमन आसान हो सकेगा।