RSSB New Guidelines: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से बेहद अहम आदेश जारी कर दिया गया है। नए आदेश के अनुसार यदि कोई युवा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अंतर्गत किसी प्रतियोगी परीक्षा हेतु आवेदन करता है और किसी कारणवश वह उस परीक्षा में अनुपस्थित हो जाता है, तो अब एग्जाम न देना उस अभ्यर्थी को काफी महंगा पड़ेगा। ऐसे अभ्यर्थियों को कुछ मौकों पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं बार-बार यह गलती दोहराए जाने पर बोर्ड द्वारा उस अभ्यर्थी को आगे परीक्षा हेतु ब्लॉक कर दिया जाएगा।

1500 रुपए तक भरना पड़ सकता है जुर्माना

राज्य कर्मचारी बोर्ड के सचिव भागचंद बधाल की ओर जारी आदेश के अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी एक वित्त वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) के मध्य आयोजित किन्हीं दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहता है, तो उसकी रजिस्ट्रेशन आईडी को बोर्ड के द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा, अर्थात वह अभ्यर्थी भविष्य में बोर्ड द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। साथ ही जुर्माने के तौर पर 750 रुपए अदा करने के बाद ही आईडी को बोर्ड की ओर से अनब्लॉक किया जाएगा। इसी प्रकार अभ्यर्थी पुनः किसी दूसरे वित्तीय वर्ष की 2 परीक्षाओं में अनुपस्थित पाया जाता है, तो ऐसी स्थिति में उस अभ्यर्थी को इस बार जुर्माने के तौर पर 1500 रुपए अदा करने होंगे। जुर्माना अदा न करने की स्थिति में आगामी परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा।

जानें क्या है जुर्माने की वजह

बोर्ड सचिव के अनुसार एक पैटर्न सा बन गया है कि अधिकांश अभ्यर्थी बिना किसी पूर्व तैयारी के आवेदन कर देते हैं और फिर परीक्षा में अनुपस्थित हो जाते हैं। इस कारण आवेदकों की संख्या अधिक हो जाने के कारण बोर्ड को प्रश्न पत्र पेपर प्रकाशित करवाने, ओएमआर शीट तैयार करवाने, परीक्षा केंद्रों को तय करने हेतु भारी संख्या में राज्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी पड़ती है। पिछले दिनों में कई बार तो ऐसा हुआ है कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने हेतु मात्र 50 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इससे बोर्ड का एक बड़ा खर्च व्यर्थ हो गया। इस स्थिति से बचने हेतु ही बोर्ड द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू: पहली बार इन जगहों पर खुलेंगे बार, जानिए क्या हैं नए प्रावधान