Sambhar Festival: राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पूरी ऊर्जा झोंक दी है। इसका असर यह हुआ है की सांभर महोत्सव देखने देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुंच रहे हैं। यहां पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा बनकर पर्यटक खूब मौज-मस्ती कर रहे हैं।
इसी कड़ी में 28 जनवरी को होने वाले फोटोग्राफी प्रदर्शन, ऊँट की सवारी, पैराग्लाइडिंग, जीप सफारी आदि की चर्चा बढ़ गई है। यह तमाम पहल सांभर महोत्सव में चार चांद लगाएगी। दावा किया जा रहा है कि महोत्सव के अंतिम दिन यानी 28 जनवरी को हजारों की संख्या में पर्यटक इसके साक्षी बनेंगे। इससे झीलों के शहर सांभर की तस्वीर बदलेगी।
सांभर महोत्सव में लगेगा चार चांद
28 जनवरी यानी सांभर महोत्सव के अंतिम दिन कई खास कार्यक्रम होने हैं। इसमें फोटोग्राफी प्रदर्शनी, घोड़े की सवारी, ऊंट की सवारी और पैरासिलिंग पैरा मोटरिंग, पैराग्लाइडिंग, जीप सफारी, लोक कलाकारों की तरफ से स्ट्रीट परफॉर्मेंस आदि शामिल हैं। इसी के साथ सांभर फेस्टिवल का समापन होगा। बता दें कि पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सांभर फेस्टिवल में चार चांद लगेगा। इन सभी कार्यक्रमों को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुँचेंगे।
सांभर झील में फ्लेमिंगो पक्षी की भरमार
सर्दी शुरू होने के साथ ही फ्लेमिंगो पक्षी का आवागमन सांभर झील में शुरू हो जाता है। विदेश से आने वाली ये पंक्षियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। देश-दुनिया से फोटोग्राफर व अन्य पर्यटक इस खूबसूरत दृश्य का साक्ष्य बनने पहुंचते हैं।
अबकी बार भी नवंबर से ही फ्लेमिंगो पक्षी सांभर झील में आना शुरू हो गए थे। पर्यटन विभाग की ओर से दिए आंकड़ों के मुताबिक अबकी बार 25000 से ज्यादा पक्षी फ्लेमिंगो पक्षी यहां पहुंचे हैं। फ्लेमिंगो के अलावा हजारों अन्य विदेशी पक्षियां भी सांभर झील में आई हैं। इस खूबसूरत दृश्य को देखने के लिए असंख्य पर्यटक भी पहुंच रहे हैं और अपने कैमरे में दृश्य को कैद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Udaipur Tourism: झीलों का शहर उदयपुर...जयसमंद है यहां का सबसे प्रसिद्ध झील, जानिए कैसे कर सकते हैं सैर