Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में एक नया संस्कृत महाविद्यालय की नींव रखी जा चुकी है, जिसकी पूजा शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने लालसोट में महाराजपुर तालाब गांव में की। ढाई करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले श्री कृष्ण शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय के नवीन भवन का विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया। इस दौरान पंडित कृष्ण शास्त्री के स्मारक का भी लोकार्पण हुआ। मंत्री दिलावर ने अगले बजट में बीएसटीसी संस्कृत महाविद्यालय भी प्रारंभ करने की बात कही।

3500 नई भर्तियों का हुआ ऐलान

इस दौरान मंत्री दिलावर ने संस्कृत शिक्षा में 3500 नई भर्तियों के आयोजन की बात कही, उन्होंने कहा कि संस्कृत देव वाणी है और अनेक भाषाओं की जननी है। संस्कृत में वर्तमान विज्ञान का खजाना मौजुद है, जिसके लिए शोध की जरुरत है। हमें संस्कृत में छुपे ज्ञान को खोजने के लिए गहराई में जाना पड़ेगा ताकि आने वाली पीढ़ी को इस ज्ञान का लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में मंत्री दिलावर का पारंपरिक साफा और शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में ही मंत्री दिलावर का 51 किलो के पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस दौरान लोक कलाकारों ने नौबत बाजा बजाकर स्वागत किया,  मंत्री दिलावर ने 21 हजार रुपए की राशि संस्कृत महाविद्यालय में विकास कार्यों के लिए प्रिंसिपल को भेंट किया।

इसे भी पढ़ें:- Rajatshan Water Connection: बेहद आसान हुआ पानी का कनेक्शन लेना, अब घर बैठे मिलेगा शुध्द जल, जानिए पूरी प्रक्रिया

शिक्षा मंत्री ने बजाया नौबत बाजा

शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर पूरी तरह के कार्यक्रम के रंग में रंगे नजर आए, दंगल गायन सुनकर प्रफुल्लित शिक्षा मंत्री अपने आप को नहीं रोक पाए। मंत्री खुद मंच से उतरकर अपने हाथों से नौबत बाजा बजाकर दंगल गायन कर रहे लोक कलाकारों का साथ दिया, इस दौरान लोक कलाकार हर्षित होकर थिरकते नाचते नजर आए।