Rajasthan Class IV Employee Recruitment: राज्य में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए भर्ती प्रक्रिया जोरों शोरों से चल रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अब तक 18 लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। हालांकि उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान काफी बाधा का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल तकनीकी गड़बड़ियों के कारण ओटीपी आने में दिक्कत महसूस हो रही है। आईए जानते हैं कैसे दूर करें इस परेशानी को।
अंतिम सबमिशन के समय आ रही ओटीपी की समस्या
दरअसल आवेदकों को यह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कि फॉर्म जमा करते वक्त अंतिम चरण के दौरान उन्हें ओटीपी नहीं मिल रहा है। अभी इस समस्या का समाधान करते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक समाधान निकाला है।
बोर्ड ने बताया कि अंतिम सबमिशन के दौरान यदि ओटीपी फील्ड में बस शून्य दर्ज कर दें तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। यह समाधान पूरी तरह से काम कर रहा है। इसी के साथ बोर्ड ने यह जारी कर दिया है की 19 अप्रैल की समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
पाठ्यक्रम में भी हुआ संशोधन
आपको बता दे कि चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम में भी संशोधन किया गया है। लिखित परीक्षा में अब 120 प्रश्न दिए जाएंगे जिसमें से 50 राजस्थान सामान्य ज्ञान के सवाल होंगे। आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम कक्षा 10 पास होना चाहिए। साथ ही आवेदक की आयु 1 जनवरी 2026 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
राजस्थान में आयोजित की जा रही है भर्ती परीक्षा लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। अब तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। इस भर्ती के लिए 53749 पद खाली हैं। परीक्षा का सिलेबस और परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Government Transfer List: जल्द खत्म हो सकता है प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार, इन पदों पर होगी पदास्थापना