Ajmer Thana: अजमेर शहर स्थापित होने के लगभग 25 वर्ष बाद राजस्थान के इस शहर को नए थाने का तोहफा मिला है। इस शुभ कार्य का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के हाथों किया गया। बता दें कि यह थाना वासुदेव देवनानी के निर्वाचन क्षेत्र में आता है और इस थाने का नाम हरी बाबू उपाध्याय के नाम पर रखा गया है। पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्रामस्थली में बने इस थाने के शुभारंभ के समय धानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के साथ रेंज डीआईजी ओम प्रकाश, कलेक्टर लोग बंधु, संभागीय आयोग महेश चंद शर्मा एसपी वंदिता राणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
क्राइम पर लगाया जाएगा लगाम
थाना बनने के बाद अब सीआई सहित पुलिस स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। इस अवसर पर वासुदेव देवनानी ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर की स्थापना होने के करीब दो दशक बाद इस इलाके में कोई थाना बनाया गया है। इसके बनने के बाद क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण लगाया जा सकेगा। साथ ही अपराधियों में डर और स्थानीय लोगों के मन में विश्वास जागरूक होगा। इसके बाद डीआईजी ने लोगों को आश्वत करते हुए कहा कि इससे इलाके में हो रहे क्राइम को कंट्रोल किया जाएगा।
इलाके में बनाई जाएगी कानून व्यवस्था
देवनारायण जी ने आगे कहा कि इस इलाके से कई बार अतिक्रमण और जमीनों के अवैध कब्जों के मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कई बार कानून व्यवस्था की स्थिती बन चुकी है। सरकार के इस फैसले से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहेगी और आमजन बिना किसी डर से शांति से रह सकेंगे। प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त बनाना, भ्रष्टाचार मुक्त करना और सुशासन युक्त व्यवस्था बनाएं रखना भजनलाल सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए प्रदेश की पुलिस और प्रशासन को भी राजस्थान की जनता के लिए ऐसी व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Police Paper Leak: एसआई भर्ती रद्द करने पर पूछा सवाल, किरोड़ी लाल मीणा के इशारे ने किया हैरान