Open Gyms In Rajasthan : साल 2025 के राजस्थान का बजट कई मायनों में प्रत्येक क्षेत्र के लिए काफी बेहतर रहा है। इस बार का बजट जहां किसान,छात्र, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला, पर्यटन से लेकर तमाम उन क्षेत्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा है, जो राज्य के विकास में अपना पूर्ण सहयोग देती है। ऐसे में इस साल का बजट युवा खिलाड़ियों के लिए भी काफी बेहतर साबित हुआ है।

2025-26 बजट में खेलों के लिए विशेष प्रावधान 

बता दें कि सोमवार को विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान एक पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए, युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि वर्ष 2025- 26 के बजट में खेल क्षेत्र को काफी महत्व दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट में खेलों के आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने आगे जवाब देते हुए यह अभी कहा कि इस प्रावधान के तहत सांचौर विधानसभा क्षेत्र में खेल स्टेडियम निर्माण का भी प्रस्ताव शामिल है। जिसका निर्माण सभी नियमानुसार प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  राजस्थान के खिलाड़ियों ने हासिल की नेशनल गेम्स में अपनी जीत, 9 स्वर्ण पदक किया अपने नाम

3500 ग्राम पंचायतों में किए जाएंगे ओपन जिम स्थापित 

युवाओं को खेल गतिविधियों के प्रति प्रेरित करने और स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के लिए, युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने घोषणा की है कि राज्य की 5 हजार से अधिक आबादी वाली 3500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। इससे पहले विधायक जीवाराम चौधरी के मूल प्रश्न के लिखित में जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद तथा युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है।