Udaipur Tourism: यूं तो उदयपुर अपनी जगमगाती झीलों और भव्य महलों के कारण दुनिया भर में मशहूर है, लेकिन यहां कुछ ऐसी जगह भी हैं जिनके बारे में अधिकतर लोगों को नहीं मालूम। आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन्हें पांच जगह की जिन्हें देखने के बाद आपके मुंह से बस एक ही चीज निकलेगी कि वाह क्या बात है। 

अंबराई घाट

अंबराई घाट पिछोला झील के पूर्वी किनारे पर है। यहां आपको सूर्योदय के समय आसमान पिस्टल रंग का देखने को मिलेगा और सूर्यास्त के समय सामने का सिटी पैलेस महल सुनहरे रंग का दिखता है। वहीं इस घाट पर छोटे-छोटे मंदिर भी हैं जो यहां की आध्यात्मिकता को और बढ़ते हैं। अगर आपका कुछ खाने पीने का भी वहां पर मन हो तो आपके आसपास कई कैफे मिल जाएंगे।

सज्जनगढ़ मानसून पैलेस 

इस पैलेस में लोग बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा आते हैं। यहां से आप बादलों को इकट्ठा होते हुए देख सकते हैं। इसकी संगमरमर की दीवारें और और नक्काशी सूरज के ढलते-ढलते चमकने लगती हैं। आप अपने साथ हल्का-फुल्का कोई जैकेट ले जाना ना भूलें क्योंकि महल का मैदान काफी खुला और हवादार है।

शिल्पग्राम 

उदयपुर के पश्चिमी छोर पर स्थित यह गांव 70 एकड़ में फैला हुआ है। यहां की खास बात यह है कि यहां आपको राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा की परंपराओं को दर्शाने वाली झोपड़ियां देखने को मिलेगी। हर झोपड़ी में आपको कारीगर काम करते हुए नजर आएंगे। कहीं कोई कुम्हार मिट्टी को आकर दे रहा होगा, तो कहीं कोई बुनकर करघे पर कार्य कर रहा होगा। 

बागोर की हवेली 

पिछोला झील के किनारे और गंगौर घाट के पास स्थित यह हवेली कभी महाराणा के एक शक्तिशाली मंत्री का घर हुआ करती थी। आज भी इसके 138 कमरों में शाही पोशाक और प्राचीन फर्नीचर ज्यों के त्यों रखे हुए हैं। इस के बाद आप शाम 7:00 बजे लोक नृत्य और कठपुतली शो जरूर देखें। 

आहार स्मारक 

शहर से महत्व दो किलोमीटर पूर्व दूर स्थित है स्मारक 350 साल से भी ज्यादा पुराना है। यहां आपको ढाई सौ से भी ज्यादा ऊंचे गुंबदनुमा मंडप देखने को मिलेंगे। यह स्मारक मेवाड़ राजवंश के शासको के प्रति सम्मान और भव्यता का प्रमाण है। अगर आप इतिहास प्रेमी हैं तो यहां जाना ना भूलिएगा।

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Government Transfer List: जल्द खत्म हो सकता है प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार, इन पदों पर होगी पदास्थापना