Today Weather in Rajasthan : राजस्थान में बढ़ती गर्मी से लोगों को मंगलवार को राहत मिली। राजस्थान में अब मौसम सुहावन होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी से एक्टिव होने वाला नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिन भर आसमान में बादल छाएं रहे। बादल छाए रहने के कारण तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 2 दिन तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की फुल्की बूंदाबांदी होने की आशंका जताई गई है।
बाड़मेर में गर्मी की दस्तक, हाई हुआ पारा
राजस्थान से सर्दी अब विदा होने लगी है। लोगों को अब धूप में गर्मी का एहसास हो रहा है। बट 24 घंटे यानि सोमवार के तापमान की बात करें तो राज्य में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं न्यूनतम तापमान संगरिया में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर के अधिकतम व न्यूनतम तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदेश में बारिश का आगमन
सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में आज कई जगह बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 20 फरवरी तक राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने के आसार है। 19 व 20 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा व जोधपुर में हल्की बारिश होगी।
मुख्य जिलों के सर्वाधिक तापमान
मौसम विभाग के फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कोटा में 30.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 33.8 डिग्री, बीकानेर में 31.3 डिग्री, चूरू में 30.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 28.2,जयपुर में 29.5 डिग्री, सीकर में 29.0 डिग्री,माउंट आबू में 22.8 डिग्री,बाड़मेर में 35.6 डिग्री, जैसलमेर में 32.1 डिग्री,अजमेर में 30.3 डिग्री, जोधपुर में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया ।