Rajasthan VDO Transfer: राजस्थान के लगभग सभी सरकारी विभागों में कार्मिकों और अधिकारियों के तबादले जारी हैं। इसी कड़ी में पुलिस विभाग में 179 पुलिस उपनिरक्षकों के तबादले किए गए। इसके चंद मिनट बाद ही ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर 238 ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले की पुष्टि की।

अधिसूचना के अनुसार कुछ जिलों के ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले अभी नहीं किए गए हैं। इनमें भरतपुर, टोंक और हनुमानगढ़ जिले के अधिकारियों को फिलहाल इस तबादला सूची से दूर रखा गया है। तबादले से जुड़ी अधिसूचना और सूची देखने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

पहले पुलिस विभाग ने जारी की तबादला सूची

मालूम हो कि राजस्थान पुलिस विभाग में गुरुवार को बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। इनमें 179 पुलिस उपनिरीक्षकों के एक रेंज से दूसरे रेंज में तबादले की अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार सबसे अधिक ट्रांसफर जयपुर रेंज में किए गए हैं। सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार के कई अन्य विभागों में तबादलों की सूची जारी होना बाकी है।

पुलिस विभाग की ओर से कभी भी दूसरी सूची जारी की जा सकती है। इसे लेकर पुलिस विभाग में कार्यरत कार्मिकों और अधिकारियों में हलचल देखी जा सकती है। जयपुर रेंज में 50 से अधिक निरीक्षकों के तबादले की अधिसूचना जारी की गई है। तबादले से संबंधित अधिसूचना अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सचिन मित्तल की ओर से जारी की गई है।

राजस्थान के सरकारी विभागों में तबादलों का दौर जारी

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के सरकारी विभागों में तबादलों का सिलसिला जारी है। हालांकि शिक्षकों को इससे दूर रखा गया है। पिछले कुछ दिनों से ऐसी बातें चल रही थीं कि कई विभागों में बड़े फेरबदल किए जाएंगे। आज दो विभागों से तबादलों से जुड़ी अधिसूचनाएं और सूचियां जारी की गई।

इनमें राजस्थान पुलिस विभाग और राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग शामिल हैं। वहीं, अन्य विभागों में कभी भी तबादलों से जुड़ी सूचियां या अधिसूचनाएं जारी हो सकती हैं। अगले एक-दो दिन में लगभग सभी विभागों में तबादलों की सुगबुगाहट देखने को मिलेगी।