Udaipur News: उदयपुर नगर निगम अब एक्शन में आ गई है। अतिक्रमण का उल्लंघन कर रही संपत्तियों और फायर सेफ्टी के मानकों को पूरा ना करने वालों होटलों पर ताला लगा दिया गया है। प्रशासन ने दो दिन के अंदर ही 6 होटलों को सीज कर दिया है। यह कार्रवाई फायर डिपार्टमेंट की ओर से की गई है। साथ ही 700 से अधिक कमर्शियल प्रॉपर्टिज को भी नोटिस भेजा जा चुका है।

प्रशासन की ओर से कई बार मना करने के बाद भी संचालकों द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण यह कदम उठाया है। विभाग द्वारा आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई दिखाई दे सकती है। 

पिछले 1 साल से भेजा था नोटिस 

बता दें कि उदयपुर के सेक्टर 13 में स्थित रॉयल इन होटल को सीज कर ताला लगाया गया है। फायर डिपार्मेंट के चीफ बाबूलाल चौधरी ने कहा कि इस होटल को लगभग एक साल पहले से नोटिस दिया जा रहा है। बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी फायर सेफ्टी के मानकों को नजरअंदाज किया जा रहा था। इसी कारण से प्रशासन को होटल सीज करना पड़ा। 

अजमेर में भी दिखा यहीं मंजर 

ऐसी ही खबर आज सुबह अजमेर से आई थी। जहां अजमेर नगर निगम की ओर से शहर के 2 अवैध होटलों को सीट किया गया था। अवैध निर्माण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के कई शहरों में कार्रवाई की जा रही है। अजमेर के दरगाह इलाके के लाखन कोटड़ी के शईदा व मुस्लिम मोची मोहल्ले में बने शफी मोहम्मद के अवैध होटलों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

राजस्थान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के सामने इन दोनों होटलों को सीज कर ताला लगाया गया। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध भी किया गया। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा यह साफ कर दिया गया है कि यदि में शहर में किसी भी तरह का अवैध निर्माण किया जाता है, तो उस प्रतिष्ठान को सीज कर दिया जाएगा। साथ ही विभाग की ओर से  होटल, गेस्ट हाउस और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे दिशा-निर्देश का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Budget 2025: लोक कलाकारों की भजनलाल सरकार से गुहार, बजट में इन घोषणाओं की रखी मांग