Giriraj singh: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह आज भिलवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। यहां वे भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन द्वारा ग्रोथ सेंटर औद्योगिक क्षेत्र में तैयार किए गए बहुउद्देशीय वस्त्र भवन का लोकार्पण करेंगे। 

मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ करेगें चर्चा 

कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह दोपहर 2 बजे राजस्थान के भिलावाड़ा जिले में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और अन्य मुख्य उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों के अधिकारियों से फेडरेशन के नवनिर्मित कॉन्फ्रेन्स हॉल में विस्तार से चर्चा करेंगे। 

बैंक और एटीएम की व्यवस्था का किया जाएगा संचालन 

टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन अध्यक्ष और सांसद दामोदर अग्रवाल ने जानकारी दी कि वस्त्र उद्योग के रीको क्षेत्र में 400 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है, लेकिन इसके बावजूद यहां बैंक और एटीएम की व्यवस्था नहीं थी। लेकिन अब इस इलाके में इसका संचालन किया जा रहा है। साथ ही दस हजास के अधिक कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए भी स्वस्थ और दुर्घटना के लिए किसी प्रकार का न तो कोई अस्पताल था और न ही कोई क्लिनिक। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan RTE Admission: आरटीआई के तहत ऑनलाइन रिपोर्टिंग कराने की आज लास्ट डेट, जानें कब तक होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

अब यहां डॉक्टर नर्स और अन्य स्टाफ के साथ क्लिनिक स्थापित किए गए है। इसके अलावा यहां 125 प्रकार की विभिन्न दवाइयां भी मुफ्त दी जाती है। बता दें कि इस क्षेत्र में टेक्सटाइल यार्न, कपड़ा इत्यादि की सैंपल जांच के लिए लैबोरेंट्री की तैयार की गई है। इसमें विभिन्न प्रकार के टेस्ट कर क्वालिटी का प्रमाण दिया जाता है। वहीं श्रमिकों के स्किल डेवलपमेंट के लिए भी योजना तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। 

औद्योगिक संगठनों और उद्योगपतियों के साथ करेंगे मीटिंग

वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमस्वरूप गर्ग ने कहा कि लोकार्पण आयोजन के बाद केन्द्रीय मंत्री जिले के अन्य औद्योगिक संगठनों और उद्योगपतियों के साथ मीटिंग करेंगे। साथ ही अन्य उद्योगों का अवलोकन कर भीलवाड़ा से उदयपुर के लिए रवाना होंगे।