Unique Wedding Card: इन दिनों राजस्थान की एक अनोखी खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। जयपुर के रहने वाले दीपचंद की शादी के कार्ड को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। दरअसल दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर भगवान गणेश के साथ नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल की फोटो छपवाई। वे हनुमान बेनीवाल को अपना प्रेरणास्त्रोत मानते है और उनकी इसी दीवानगी को पेश करने के लिए यह खास तरीका अपनाया है। 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता है दीपचंद

जयपुर के झोटवाड़ा इलाके के रहने वाले दीपचंद की शादी 22 जनवरी को गीता से होने वाली है। बता दें कि दीपचंग राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानि आरएलपी के नेता है। वे नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल के बहुत बड़े प्रशंसक है। उन्होंने शादी के बारें में बताते उन्हें कहा कि हनुमान बेनीवाल चीफ गेस्ट के रूप में आकर दुल्हा दुल्हन को आर्शिवाद देंगे।    

वायरल हो रहा है शादी का कार्ड

सोशल मीडिया पर इस अनोखे कार्ड को खूब वायरल किया जा रहा है। इसे देखकर कई लोग विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इसे प्रेम भावना से देख रहे है, तो कई लोग अलग-अलग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स कार्ड को देखकर पहल की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे अनोखा बता रहे हैं। 

प्रेरणा और आदर्श का श्रोत मानते हैं दीपचंद

दीपचंद के इस अनोखे अंदाज को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। दीपचंद बताते है कि हनुमान बेनीवाल उनके लिए भगवान की तरह है, इसलिए उन्होंने बेनीवाल की तस्वीर अपने शादी के कार्ड पर भगवान गणेश के साथ चपवाई है। वे उनकी प्रेरणा और आदर्श का श्रोत है। दीपचंद की इस दीवानगी के चर्चे सोशल मीडिया पर होने लगे हैं।

ये भी पढ़ें:- Jaipur Crime 2024: पिंक सिटी में क्राइम की लिस्ट हुई जारी, जानें जयपुर में 2024 में अपराध कम हुआ या बढ़ा