Rajasthan Disgraced Village: राजस्थान के गांव के कुछ हिस्सों में 50 सालों से चल रहे देह व्यापार ने पूरे गांव को बदनाम कर दिया है। हालात ये हैं कि महिलाओं को घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है। यह हालत है जयपुर के दूदू विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव नन्दलालपुरा की। रास्ते में कोई भी रोककर पूछ लेता है – 'क्या रेट है?' हम कहां जाएं?
इस वीडियो में देखिए क्या है पूरा मामला...