Sikar Famous Temples: राजस्थान के सीकर में स्थित मां जीण भवानी का शक्ति पीठ भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। जीण माता के भक्तों के लिए सरकार की ओर से अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जीणमाता धाम को हैरिटेज लुक दिया जाएगा, जिससे धाम में धार्मिक पर्यटन को और भी बढ़ावा मिलेगा। इस कार्य के लिए पर्यटन विभाग ने 1.17 करोड़ रूपए के विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। 

अप्रैल से शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य
योजना के तहत आगामी अप्रैल माह तक जीण माता मंदिर को हैरिटेज लुक देने का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें मंदिर के गेट का रिनोवेशन कर विभिन्न कलाकृतियां उकेरी जाएंगी। साथ ही धाम के प्रवेश द्वारा से मंदिर तक सड़क का निर्माण भी किया जाना है। इसके अलावा पर्यटकों के पेयजल और सुलभ सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा। 

ये भी पढें:- Dwarkadhish temple: द्वारिकाधीश मंदिर के विकास को लगेगें नए पंख, कार्य योजना के तहत तैयार किया जाएगा 7 किमी लंबा वाकिंग ट्रेक

हेरिटेज लाइटों से सजाया जाएगा मंदिर का रास्ता 
हैरिटेज लुक देने के लिए प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर तक ‘पधारो म्हारे देश’ की थीम पर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस रास्ते को हेरिटेज लाइटों से सजाया जाएगा। 

पर्यटकों के लिए विकसित किए जाएंगें रेस्ट हाउस और पार्किंग सुविधाएं
मंदिर निर्माण के दूसरे चरण में सीकर जिला पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों की सुविधा का खास ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए सैलानियों के ठहरने के लिए रेस्ट हाउस और पार्किंग जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए विभाग ने 3.18 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार कर मंजूरी के लिए भेज दिया है। निर्माण कार्य के पहले चरण में 1.17 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। वहीं रेस्ट हाउस व पार्किंग डवलपमेंट से जुड़े निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति मिलनी बाकी है।