Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन से शुभ कार्य होने शुरू हो जाते हैं। इस दिन को साल का सबसे शुभ दिन माना जाता है। यही कारण है कि अक्षय तृतीया के दिन बिना किसी मुहूर्त के शादी -विवाह और मुंडन जैसे धार्मिक कार्य किए जाते हैं। इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। राजस्थान के आमेर में 30 अप्रैल को अनोखे तरीके से अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस दिन शहर में बड़े धूमधाम से माता तुलसी संग भगवान शालिग्राम का विवाह होगा। जिसके लिए तैयारियां भी की जा रही हैं। 
अक्षय तृतीया के दिन होगा भव्य कार्यक्रम 
इस दिन विभिन्न समाज के लोग सामुहिक विवाह सम्मेलन करेंगे। इन सभी के बीच एक विवाह चर्चा में बना हुआ है। जिसमें एक दुल्हन की 11 जगह बारात आएगी। जी हां पर्यटन नगरी आमेर स्थित मंदिर श्रीठाकुर सीताराम मंदिर में माता तुलसी और भगवान शालिग्राम का सामुहिक विवाह बड़े धूमधाम से किया जाएगा। इसमें हल्दी और मेहंदी के कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं।

पीले वस्त्र पहनकर महिलाओं ने किया हल्दी कार्यक्रम
हल्दी और मेहंदी कार्यक्रम की शुरूआत श्रीसत्यनारायण कथा से हुई। उसके बाद पीले वस्त्र पहनकर महिलाओं ने माता तुलसी और शालिग्राम भगवान को हल्दी लगाया। बधू पक्ष की महिलाओं ने भजन कीर्तन के साथ नृत्य भी किया।

और पढ़ें...Khatu Shyam Temple: श्याम भक्तों के लिए बड़ी खबर, इन दिन बंद रहेगा बाबा का दरबार, जानिए कारण

इन ग्यारह जगह आएगी बारात
मंदिर के पुजारी ने बताया कि 30 अप्रैल की शाम 5 बजे से बारात आना शुरू होंगी। जिनका स्वागत श्रीठाकुर सीताराम मंदिर में बधु पक्ष के लोग करेंगे। बारात पीतलिया भवन, सागर रोड, नृसिंह मंदिर, पन्ना मीणा कुन्ड, शिरोमणी मंदिर, अम्बिकेश्वर मंदिर, सुभाष चैक, जलेश्वर महादेव, तेजाजी मंदिर, फूल बाडी पीली की तलाई, मांजी की बावड़ी आमेर सहित अन्य क्षेत्रों से आएगी। इस शादी का कार्ड अभी से वायरल हो रहा है। इसमें हल्दी-संगीत, लग्न टीका, और चाक भात सहित एक साधारण विवाह की सारी रस्में अदा होगी।