Hanuman Temple Bikaner: हमारे देश में हनुमान जी के बहुत सारे मंदिर हैं, इनमें से लगभग सौ हनुमान मंदिर तो मात्र राजस्थान में ही मौजूद हैं। राजस्थान को भगवान का गढ़ कहा जाता है। यहां पर देवी-देवताओं और लोक देवताओं के हजारों मंदिर उपस्थित हैं। लाखों की संख्या में भक्त मंदिर जाकर अपने आराध्य की पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करते हैं। हर मंदिर और वहां विराजित मूर्ति में कोई-न-कोई खासियत और उसका कुछ इतिहास जरूर होता है। ऐसा ही एक मंदिर राजस्थान के बीकानेर में है। इस मंदिर में हनुमान जी की एक नहीं बल्कि दो मूर्तियां हैं, वो भी आमने-सामने। इसी कारण इस मंदिर को आमने-सामने हनुमान जी के नाम से भी जाना जाता है। 

भगवान ने दिए थे संत को दर्शन

कहा जाता है कि कई सालों पहले एक बाबा ने यहां तपस्या की थी और बाबा ने हनुमान जी को प्रसन्न कर उनके दर्शन किए थे। मंदिर में दर्शन देते हुए हनुमान जी की मूर्ति मौजूद है। बाद में उन्होंने ही इस मंदिर को बनवाया था और यहीं पर समाधि ले ली। बाबा की समाधि आज भी मंदिर में मौजूद है। यह मंदिर लगभग 200 साल पुराना है। इस मंदिर में रोजाना काफी भीड़ होती है, लेकिन मंगलवार और शनिवार को यहां भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है। हनुमान जन्मोत्सव पर यहां भक्तों का तांता लगता है। जन्मोत्सव पर यहां हनुमान चालीसा का जाप कराया जाता है और भंडारों का आयोजन किया जाता है। इसमें श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 

बीमारी दूर करते हैं हनुमान जी

इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां पर जो भी मुराद मांगी जाती है, वो हनुमान जी की कृपा से पूरी होती है। यहां पर भक्त अक्सर अपनी बीमारी को दूर करने की मन्नत लेकर आते हैं। हनुमान जी के दर्शन करने से उनकी बीमारी दूर हो जाती है। काफी लोगों ने इसे महसूस किया है और लोगों को भी बताया है। इस मंदिर में भक्त ही मंदिर की सार संभालते हैं।