Khatu mela 2025 : भक्ति की कोई सीमा नहीं होती है। भक्ति अपने आप में श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है। विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला शुरू हो चुका है। मेला 12 दिनों तक चलेगा। इस बार बाबा का अलौकिक श्रृंगार पांच देशों के फूलों से किया गया है। प्रति वर्ष इस मेले में 50 लाख से ज्यादा लोग दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के अलावा भी बाबा खाटू श्याम का मंदिर पाकिस्तान,थाईलैंड,नेपाल,म्‍यांमार व ऑस्ट्रेलिया में भी स्थित है । यहां बाबा का मंदिर भव्य बना हुआ है।

सीमा के उस पार बाबा खाटूश्याम 

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बाबा खाटू श्याम के दो मंदिर है। एक मंदिर कराची में स्थित है तो दूसरी मंदिर हैदराबाद में निर्मित है। कराची वाला मंदिर 12 साल पुराना है जबकि हैदराबाद वाला 60 साल पुराना है। 2010 में कराची में मंदिर का निर्माण फोटोग्राफर प्रदीप आदिवाल ने करवाया था फिलहाल वो मंदिर के पुजारी भी है।

नेपाल में विराजमान खाटू श्याम मंदिर 

नेपाल के काठमांडू में लक्ष्मी नारायण मंदिर के अंदर बाबा खाटू श्याम विराजित है। हर साल कार्तिक एकादशी के दिन बाबा खाटू श्याम का उत्सव मनाया जाता है। काठमांडू में बाबा की भक्ति में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है। यहां हर शुक्रवार को बाबा का कीर्तन होता है।

ऑस्ट्रेलिया में भी बाबा खाटू श्याम की महिमा 

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बाबा खाटू श्याम का मंदिर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण भारतीय मूल के रहने वाले लोगों ने करवाया है। इस मंदिर का निर्माण 2 से 3 साल पहलेकरवाया गया है। यहां फागुन महीने में हर साल विभिन्न आयोजन कराए जाते हैं।

म्‍यांमार में भी बाबा खाटू श्याम का मंदिर

म्यांमार के यांगून शहर में स्थित लक्ष्मी नारायण टेंपल के अंदर बाबा खाटू श्याम का मंदिर है। मंदिर में हर महीने एकादशी के दिन भजन और कीर्तन का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त आते हैं।

थाईलैंड में बाबा खाटू श्याम का मंदिर 

थाईलैंड के बैंकॉक में बाबा खाटू श्याम का मंदिर स्थित है। यहां रविवार को भंडारे और धार्मिक आयोजन किए जातें हैं। भारतीय मूल के रहने वाले लोग इस मंदिर में पूजा पाठ करने आते हैं।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Tribal Tradition: राजस्थान का एक अनोखा समाज, जिसमें बच्चे करवाते हैं माता पिता की शादी और बजाते हैं ढोल