Khatu Shyam Ji: राजस्थान में स्थित खाटू श्याम बाबा की महिमा पूरे देश में जानी जाती है। लोग यहां दूर-दूर से बाबा के दर्शन करने आते हैं। लोग अपने साथ बाबा के लिए प्रसाद की थाली, फूल, फल और आदि चीजें लेकर आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है लोग बाबा के धाम से कुछ खास चीजें अपने घर लेकर आते हैं।

माना जाता है कि यदि आप यहां से यह चीजें लेकर जाते हैं, तो बाबा आपके सभी कष्ट दूर कर देते हैं और आपके घर और परिवार की हमेशा रक्षा करते हैं। इसी कारण से खाटू बाबा के धाम के बाहर लिखा हुआ है हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा। चलिए आपको इन पांच चीजों के बारें में विस्तार से बताते हैं। 

1. श्याम कुंड का पानी

यदि आप खाटू श्याम जी मंदिर जाने का विचार कर रहे हैं, तो जान लें कि यहां के श्याम कुंड का पानी काफी चमत्कारी है। मान्यता है कि लोग कुंड के जल को अपने साथ ले जाकर पूरे घर में छिड़काव करते हैं, इससे घर की निगेटिविटी दूर हो जाती है।
 
2. श्याम जी का प्रसाद 

श्याम मंदिर में दर्शन करने के बाद यहां प्रसाद लेना ना भूलें। प्रसाद घर में लाने के बाद घर और पडोस में बांटे। इससे आपके घर में श्याम बाबा की कृपा हमेशा बनी रहती है। घर में बाबा के धाम का प्रसाद लाने से सुख समृद्धि आती है। 

3. घाटू श्याम मंदिर की मिटी

अगर आप खाटू श्याम जा रहे हैं, तो याद से यहां की मिटी लेकर आएं। इस मिटी को आप अपने घर की तुलसी के पौधे में डाल सकते हैं। इससे आपके घर में हमेशा बरकत होगी और घर के सदस्यों को सौभाग्य की प्राप्ति होगी। 

4. धाम से लेकर आए इत्र 

श्याम बाबा के दरबार से इत्र जरूर लाएं। इस इत्र को आप अपने घर तिजोरी और अलमारी में रख लें, इससे आपके घर में कभी पैसे की कमी नहीं होगी। साथ ही घर की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। 

5. मोर पंख 

खाटू श्याम बाबा के धाम से मोर पंख याद से लेकर आएं। इसे काफी शुभ माना जाता है और इसके चमत्कार से आपके घर के भंडार हमेशा भरे रहेंगे।